Buxar Top News: रेलवे ट्रैक के समीप मिला युवक का शव नहीं हो पा रही पहचान ..
युवक ने हरे रंग का शर्ट पहले हुए हैं जिसके ऊपर उसने जैकेट भी पहना हुआ है शव देखने से ऐसा लगता है जैसे युवक रेलयात्री है तथा रेल के द्वारा कही से आ रहा था.
- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का मामला.
- ट्रेन यात्री होने की संभावना.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र एक युवक का शव बरामद किया गया युवक के शरीर पर जख्म के निशान थे मामले मुफसिल थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया के मुगलसराय दानापुर रेलखंड के पवनी हाल्ट के समीप तुर्क चकिया के पास रेलवे के पाया संख्या 665 से कुछ दूरी पर युवक का शव मिला युवक ने हरे रंग का शर्ट पहले हुए हैं जिसके ऊपर उसने जैकेट भी पहना हुआ है शव देखने से ऐसा लगता है जैसे युवक रेलयात्री है तथा रेल के द्वारा कही से आ रहा था. संभवत ट्रेन से गिरने के कारण लगी चोटों के कारण उसकी मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है हालांकि मृत युवक की पहचान नहीं हो पा रही है.
Post a Comment