Buxar Top News: ट्रेन में यात्रियों के सामान चुराता था बक्सर का रहने वाला भोजपुरी गायक, चोरी के लैपटॉप व मोबाइल के साथ हुआ गिरफ्तार ..
आरोपित नीरज सिंह भोजपुरी गायक है. वह ट्रेनों में सफर के दौरान यात्रियों का सामान चोरी कर लेता था.
- मुगलसराय रेलवे स्टेशन से हुई गिरफ्तारी.
- ली गई बैग की तलाशी तो खुला राज.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुगलसराय रेलवे स्टेशन परिसर में एसबीआई शाखा के समीप जीआरपी ने चेकिंग के दौरान शातिर चोर को गिरफ्तार किया. बैग की तलाशी में चोरी की दो लैपटॉप व चार्जर के अलावा दस मोबाइल बरामद किया गया. बिहार निवासी आरोपित नीरज सिंह भोजपुरी गायक है. वह ट्रेनों में सफर के दौरान यात्रियों का सामान चोरी कर लेता था. जीआरपी ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया.
जीआरपी थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह स्टेशन परिसर पर चेकिंग की जा रही थी. इसी बीच स्टेशन परिसर में एसबीआई शाखा के समीप एक संदिग्ध युवक दिखा. संदेह होने पर बैग की तलाशी ली गई. तलाशी में बैग से दो चोरी की लैपटॉप व चार्जर के अलावा दस मोबाइल बरामद हुआ। थाने लाकर पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपित बिहार बक्सर जिले के पुराने भोजपुर का नीरज सिंह है. वह भोजपुरी गायक भी है. आरोपित ट्रेन में खासकर एसी में आरक्षण कराकर सफर के दौरान यात्रियों का सामान चोरी करता था. बरामद चोरी के मोबाइल व लैपटॉप अलग अलग ट्रेनों से गायब की गई है. गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई जंग बहादुर, जयदीप सिंह, सिपाही मंजीत सिंह व रविंद्र कुशवाहा शामिल रहे.
Post a Comment