Buxar Top News: एनआईओएस की परीक्षा में पेपर लीक करने वाला परीक्षार्थी गिरफ्तार, भेजा जाएगा जेल.
उक्त परीक्षार्थी ने खिड़की के बाहर पेपर को फेंक दिया तथा जिसके बाद उसका भाई संतोष कुमार सिंह उस पेपर को लेकर चला गया.
- परीक्षा शुरू होते ही खिड़की से बाहर खड़े भाई को दिया प्रश्न पत्र.
- लिखित तौर पर किया गलती को स्वीकार, उचित कारवाई के लिए किया गया पुलिस के हवाले.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एनआईओएस द्वारा संचालित परीक्षा में पेपर आउट करने के आरोप में शुक्रवार को पुलिस ने एक परीक्षार्थी को हिरासत में ले लिया. गिरफ्तार परीक्षार्थी का नाम मनीष कुमार पिता रामप्रवेश सिंह ग्राम अमीरपुर थाना नवानगर है. मामले में केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने पुलिस को दिया अपने आवेदन में बताया है कि गिरफ्तार परीक्षार्थी विद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्र में एनआईओएस द्वारा संचालित परीक्षा की द्वितीय पाली में आयोजित इंग्लिश की परीक्षा दे रहा था इस दौरान जैसे ही परीक्षा के पेपर बांटे गए उक्त परीक्षार्थी ने खिड़की के बाहर पेपर को फेंक दिया तथा जिसके बाद उसका भाई संतोष कुमार सिंह उस पेपर को लेकर चला गया. यह सब होते हुए परीक्षक ने देख लिया जिसके बाद परीक्षार्थी से पूछताछ शुरू की गई तो उसके पेपर लीक किए जाने की बात स्वीकार कर ली. जिसके बाद उक्त परीक्षार्थियों को मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों के हवाले करते हुए नगर थानाध्यक्ष को यथोचित कार्यवाही करने हेतु आवेदन दे दिया गया.
इस बाबत थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद आरोपित परीक्षार्थी को जेल भेज दिया जाएगा.
Post a Comment