Buxar Top News: शर्मनाक: भाजपा जिलाध्यक्ष ने अटल को बताया दिवंगत ! भाजपा नेताओं ने कहा, सांसद की चार सालों की उपलब्धि का है नमूना..
जिस नेता को भाजपा के जिलाध्यक्ष एवं अन्य नेता दिवंगत बता रहे थे. वह और कोई नहीं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हैं.
- पूर्व जिलाध्यक्ष ने बताया ठेकेदारी परंपरा के तहत चल रही है बक्सर भाजपा.
- सोशल मीडिया पर मिल रही है विभिन्न प्रतिक्रियाएं,
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: यूं तो भारतीय जनता पार्टी द्वारा बुजुर्गों को समय से पहले रिटायर करने की परंपरा चलती रहती है.
इस रिटायरमेंट का मतलब भले ही कुछ और हो लेकिन बक्सर जिला के कुछ सम्मानित भाजपा नेता इसे कुछ और ही समझते हैं. अपनी इसी समझ का परिचय देते हुए भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी के सम्मानित नेताओं ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसने संभवत: एक नई परंपरा की शुरुआत की है. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा और संघ के दिवंगत नेताओं के साथ जीवित नेता को भी श्रद्धांजलि दे दी गयी. जिस नेता को भाजपा के जिलाध्यक्ष एवं अन्य नेता दिवंगत बता रहे थे. वह और कोई नहीं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हैं. हालांकि, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दिवंगत बताने की यह कोई नई घटना नहीं है. पूर्व में भी भाजपा नेता इस तरह का कार्य करते रहे हैं. लेकिन सबसे शर्मनाक पहलू तो यह रहा कि अबकी बार भाजपा के जिलाध्यक्ष के द्वारा यह कुकृत्य किया गया.
जिलाध्यक्ष द्वारा भाजपा के कद्दावर नेता की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होते ही लोग चटखारे लेकर इस पर बयानबाजी कर रहे हैं. भाजपा नेता पुनीत सिंह ने भी इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है उन्होंने फेसबुक पर इस तस्वीर को साझा करते हुए पूछा है कि यह क्या हो रहा है.
मामले में पूर्व जिलाध्यक्ष राज वंश सिंह से बात की गई तो उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि जब पार्टी की कमान अनुभवहीन व्यक्तियों के हाथ में सौंपी जाएगी तो निश्चित रुप से ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी का जिला नेतृत्व अब ठेकेदारी परंपरा के अंतर्गत चल रहा है.
भाजपा के वरिष्ठ एवं धरती पकड़ नेता परशुराम चतुर्वेदी ने इसे बक्सर सांसद के चार सालों की उपलब्धि का एक छोटा सा नमूना बताया है. उन्होंने कहा कि यूं तो भाजपा सांसद की उपलब्धियों के छोटे बड़े कई नमूने अक्सर देखने को मिलते हैं. उसी क्रम में यह भी एक छोटा सा नमूना है. इस पर किसी को कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए. उन्होंने इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर पार्टी आलाकमान को संज्ञान लेने की बात कही है.
Post a Comment