Header Ads

सिलेंडर में लगी आग, अनुसूचित बस्ती जलकर राख ..

ग्रामीणों ने भी काफी तत्परता दिखाई, लेकिन तब तक आग ने भयंकर नुकसान कर दिया था. वहीं अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह समेत प्रशासनिक टीम घटनास्थल का जायजा लेकर पीड़ितों की सूची बनाते हुए उन्हें मुआवजा देने की बात कही

- 50 से अधिक मवेशियों की जलकर मृत्यु, घायल हुए बच्चे.

- 30 बीघा की गेहूं की फसल जलकर राख.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफसिल थाना क्षेत्र के करहँसी गांव में खाना बनाते समय लगी आग से अनुसूचित बस्ती के लगभग 45 लोगों के घर चपेट में आ गए. वहीं तकरीबन 50 छोटे बड़े मवेशियों के जलकर मृत्यु हो गई. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक घर में खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग की चपेट में आकर एक-एक कर पूरी अनुसूचित बस्ती ही चपेट में आ गई. जिसमें भैंस, गाय तथा बकरियों समेत 50 से ज्यादा मवेशियों की मृत्यु हो गई. 12 बच्चे भी आंशिक रूप से झुलस गए हैं. 

वहीं बस्ती के समीप स्थित खेतों में भी आग लग गयी. जिसमें वर्तमान मुखिया नाटा सिंह, पूर्व मुखिया धर्मराज सिंह, हरिराम सिंह, टनमन सिंह, सुनील सिंह, नरेश ठाकुर, सुभाष मिश्रा, गांधी मिश्रा, देवेंद्र मिश्रा, रामप्रवेश मिश्रा के तकरीबन 30 बीघे की गेंहू फसल जल कर राख ही गयी. 

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच तथा किसी तरह आग पर काबू पाया, बचाव कार्य में  स्थानीय निवासी झब्बू मिश्रा, दीपक मिश्रा, प्रभाकर मिश्रा के साथ साथ अन्य ग्रामीणों ने भी काफी तत्परता दिखाई, लेकिन तब तक आग ने भयंकर नुकसान कर दिया था. वहीं मौके पर पहुंची मेडिकल तथा वेटनरी टीम ने तुरंत पर प्राथमिक उपचार मुहैया कराया. 


प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा, अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह समेत प्रशासनिक टीम घटनास्थल का जायजा लेकर पीड़ितों की सूची बनाते हुए उन्हें तत्काल प्लास्टिक के त्रिपाल के साथ साथ रात्रि के भोजन की व्यवस्था के लिए आलू तथा अनाज के साथ साथ दूध की उपलब्धता भी कराई. वहीं अधिकारियों ने शीघ्रमुआवजा देने की बात कही. इस घटना के बाद अनुसूचित बस्ती के साथ - साथ पूरे गांव में मातमी माहौल बना हुआ है.
सिमरी में भी अगलगी ने छीना चार परिवारों का आशियाना:  

सिमरी प्रखंड में बिजली की शार्ट सर्किट से भीषण अगलगी की हुई घटना में 4 लोगों के झोपड़ी नुमा आशियाने जलकर राख मे तब्दील हो गए. घटना के संबंध में बताया जाता है कि तिलक राय हाता ओपी थाना क्षेत्र में दियारे के ठगिनिया के डेरा गांव में रविवार को 1:00 बजे दिन में बिजली की शॉर्ट सर्किट से अचानक झोपड़ी नुमा मकान में आग लग गई.

 एकाएक आग की लौ को देख आसपास के लोगों ने अपने अपने घरों से बाल्टी के पानी लेकर दौड़े और चापाकल के सहारे से आग को बुझाने लगे. तब तक इस बीच बसंत यादव, रामाकांत यादव, सुदर्शन यादव, सिया लाल यादव के झोपड़ी नुमा मकान को आग ने अपनी गोद में समा लिया और झोपड़ी में रखे आलू गेहूं ,भूसा राश  के साथ इत्यादि सामान जलकर राख में तब्दील हो गए . घटना की जानकारी अंचल कर्मचारी संजय यादव ने दी .















No comments