Header Ads

Buxar Top News: अजब-गजब: महाघोटाले पर पर्दा डालने का नायाब तरीका, चल रहा है निर्माण कार्य, बोर्ड रखा है कमरे के अंदर !

बनाई जा रही सड़कों में ना तो निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का ख्याल रखा जा रहा है और ना ही योजना का बोर्ड वगैरह ही लगाया गया है.

- सदर प्रखंड के छोटका नुआंव पंचायत से जुड़ा है मामला.
- ग्रामीण ने प्रशासनिक अधिकारियों से की कार्य में गुणवत्ता की कमी की शिकायत.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर सदर प्रखंड के छोटका नुआंव पंचायत के अंतर्गत बीबीगंज वार्ड नंबर 2 में चल रहे सड़क निर्माण ईट सोलिंग के कार्य में भारी अनियमितता की शिकायत की गई है. मामले में गोविंदपुर के रहने वाले जय प्रकाश राय ने प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों से इस बात के लिखित शिकायत की है.


 उन्होंने बताया है कि उक्त इलाके में सेंट्रल जेल पोस्ट ऑफिस से लेकर वामन भगवान के मंदिर तक तथा पुराना जेल अधीक्षक आवास से लेकर मेन रोड तक बनाई जा रही सड़कों में ना तो निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का ख्याल रखा जा रहा है और ना ही योजना का बोर्ड वगैरह ही लगाया गया है, जिससे किया ज्ञात हो सके कि योजना में कितनी प्राक्कलित राशि और किस निर्माण एजेंसी द्वारा कितना काम कराया जाना है. उन्होंने अपने आवेदन में इसे महाघोटाले का संकेत बताया है तथा अधिकारियों से मामले की जांच करने की बात कही है. 
इस संदर्भ में क्या कनीय अभियंता रजनीश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह कार्य पंचायत रोजगार सेवक सरोज कुमार सिन्हा द्वारा कराया जा रहा है. कार्य में अनियमितता की शिकायत मिलने पर उनसे गुणवत्ता में सुधार की बात भी कही गई है. पंचायत रोजगार सेवक सरोज कुमार सिन्हा से बात की गई तो उन्होंने ढंग से यह बताया निर्माण कार्य को दर्शाने वाला बोर्ड वहीं पास में ही एक कमरे में बंद करके रखा गया है ताकि उसे कोई उखाड़ कर ले ना जा सके. अनियमितता की शिकायत की बात पर उन्होंने टालने वाले अंदाज में काम सही होने की बात कही. 

सामाजिक कार्यकर्ता गुड्डू राय बताते हैं कि पंचायत रोजगार सेवक एवं उनके शागिर्दों द्वारा मिलीभगत करके पंचायत में एक नहीं दर्जनों ऐसे काम किए गए हैं जिनमें ना तो गुणवत्ता का ख्याल रखा गया है और ना ही कार्य को दर्शाने का बोर्ड लगाया गया है. जबकि, उनका भुगतान भी उन्हें प्राप्त हो गया है.















No comments