क्राइम मीटिंग में बोले एसपी, हर हाल में सुनिश्चित हो आदर्श आचार संहिता का अनुपालन ..
चुनाव में किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न करने वालों को रोकने के लिए नियमित रूप से वाहन जांच के साथ-साथ गश्त को भी तेज करने का निर्देश दिया गया. यही नहीं शराब तथा अन्य मादक पदार्थों के तस्करों पर भी विशेष नजर रखने का निर्देश एसपी के द्वारा दिया गया
- शराब तस्करी रोकने के लिए सीमावर्ती इलाकों में बढ़ाई जाए गश्त.
- मौजूद रहे पुलिस अधिकारी व थानाध्यक्ष.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा पुलिस पदाधिकारियों समेत थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में मौजूद थानाध्यक्षों को संबोधित करते हुए एसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराना हमारी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले बूथों की जांच करने साथ ही साथ इलाके के सभी असामाजिक तत्वों पर नजर रखें. साथ ही साथ चुनाव में किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न करने वालों को रोकने के लिए नियमित रूप से वाहन जांच के साथ-साथ गश्त को भी तेज करने का निर्देश दिया गया. यही नहीं शराब तथा अन्य मादक पदार्थों के तस्करों पर भी विशेष नजर रखने का निर्देश एसपी के द्वारा दिया गया.
एसपी ने कहा कि गंगा के सीमावर्ती इलाकों में शराब तस्करी के घटनाओं की सूचना मिलती रहती है, इसलिए इन इलाकों में खास नजर रखने की आवश्यकता है. उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में मुख्यालय डीएसपी, बक्सर एवं डुमराँव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजूद रहे.
Post a Comment