Header Ads

Buxar Top News: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, तीन घंटे में सब कुछ हुआ खाक, बड़े हादसे की आशंका से सहमे मोहल्लेवासी ..



बैंक बंद होने के बाद यहां कोई गार्ड आदि की व्यवस्था नहीं होने से इसकी जानकारी देर रात लगभग दो बजे आग भड़क जाने के बाद मकान मालिक सुधाकर पाठक को हुई 

-  जासो पंजाब नेशनल बैंक में हुई अगलगी.
- जल्दी शुरू हो गए प्रयास करना हो सकता था बड़ा हादसा.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : शुक्रवार की देर रात नगर के गोलम्बर से सटे जासो रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा कार्यालय में लगी भीषण आग में शाखा कार्यालय में रखा सबकुछ जलकर राख हो गया.  इस दौरान नगर थाना की पुलिस के साथ मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी के घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

इस बाबत बैंक के शाखा प्रबंधक सतीश कुमार पाठक ने बताया कि बैंक बंद होने के बाद यहां कोई गार्ड आदि की व्यवस्था नहीं होने से इसकी जानकारी देर रात लगभग दो बजे आग भड़क जाने के बाद मकान मालिक सुधाकर पाठक को हुई तब उन्होंने ही सभी को इसकी सूचना देकर आनन फानन में बुलाया. इस बीच सूचना मिलने के कुछ ही देर के अंदर नगर थाना पुलिस फायर ब्रिगेड टीम को लेकर ही मौके पर पहुंची. फायर कर्मचारियों ने बताया कि आग इतनी ही भयानक रूप से लगी थी कि किसी को भी पास जाने की हिम्मत नहीं हो रही थी. इस बीच सबसे पहले बिजली की सप्लाई को बंद कराया गया। उसके बाद आग बुझाने का काम शुरू किया जा सका. बावजूद इसके आग बुझाने में सुबह के पांच बज गए. पूरी तरह से आग बुझने के बाद अंदर जाकर देखने पर पता चला कि कार्यालय में रखे सारे कम्प्यूटरों के अलावा तमाम फर्नीचर बिल्कुल जलकर राख में तब्दील हो चुके थे। हालांकि, इसे संयोग ही कहा जाएगा कि रिकार्ड रूम के साथ ही कैश रूम पूरी तरह सुरक्षित बच गया था। शाखा प्रबंधक ने बताया कि नुकसान तो लाखों में हुआ है। जिसका फिलहाल आकलन करना असम्भव है.घटना की जानकारी मिलते ही एलडीएम अजय कुमार तिवारी के साथ ही मुख्य शाखा प्रबंधक रविन्द्र राय ने मौके पर पहुंचकर हुए नुकसान का जायजा लिया. बताया जाता है कि बैंक कार्यालय के निचली मंजिल पर मकान मालिक की पेँट दुकान के साथ ही उक्त भवन में भी निचले माले पर पेंट का विशाल गोदाम भी मौजूद था. अगर आग की चिंगारी उस तरफ आती है तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था. शायद फिर आग को काबू कर पाना मुश्किल हो जाता.















No comments