Header Ads

Buxar Top News: एक लाख की जब्त शराब पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर ..



शराब विनष्टीकरण को लेकर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा को पत्र भेजा गया. पत्र के आलोक में डीएम ने एक मजिस्ट्रेट अरूण कुमार और एसडीपीओ शैशव यादव को इसके लिए प्रतिनियुक्त किया था.  

- औद्योगिक थाना परिसर में की गई विनष्टीकरण की कार्रवाई
- एएसपी शैशव यादव तथा मजिस्ट्रेट अरूण कुमार रहे उपस्थित.

बक्सर टॉप न्यूज़,  बक्सर: शराबबंदी लागू होने के बाद जप्त किए गए शराब का नियमित रूप से विनष्टीकरण किया जाता है इसी क्रम में औद्योगिक थाना में जप्त कर रखी हुई शराब की खेप को थाना परिसर में नष्ट किया गया. थाना की पुलिस ने शराबबंदी कानून लागू होने के बाद विभिन्न स्थानों से जब्त किया था. औद्योगिक थानाध्यक्ष असलम शेर अंसारी ने बताया कि शराबबंदी कानून लागू होने के बाद औद्योगिक थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थनों से जप्त किए गए शराब की खेप को आज नष्ट किया गया हालांकि इस दौरान पकड़े गए लोगों को पूर्व में ही जेल भेज दिया गया है.

उन्होंने बताया कि शराब विनष्टीकरण को लेकर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा को पत्र भेजा गया. पत्र के आलोक में डीएम ने एक मजिस्ट्रेट अरूण कुमार और एसडीपीओ शैशव यादव को इसके लिए प्रतिनियुक्त किया था.  दोनों अधिकारियों के  समक्ष गुरुवार को 852 बोलतअवैध शराब  को नष्ट किया गया.  उन्होंने यह भी बताया नष्ट हो रहे शराब की वीडियो रिकार्डिग करायी गई है. जिसे डीएम के पास साक्ष्य के रुप में भेजा जायेगा. बताया जा रहा है कि नष्ट की गई शराब की अनुमानित कीमत तकरीबन एक लाख रुपए है















No comments