Header Ads

Buxar Top News: भूमि विवाद में हिंसक झड़प, एक दर्जन से अधिक घायल ..



इस दौरान चार लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल पटना रेफर कर दिया गया. मारपीट की इस घटना में लाठी, भाला और तलवार के साथ ही दस राउंड के करीब गोली चलने की भी सूचना है.

- औद्योगिक थाना क्षेत्र के सारीमपुर में 6 बीघा जमीन के लिए हुई मारपीट
- मामले को लेकर दोनों पक्षों द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भूमि विवाद को लेकर औद्योगिक थानाक्षेत्र के बड़की सारीमपुर गांव में शनिवार की सुबह दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दोनों पक्ष के एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिनकी चिकित्सा सदर अस्पताल में कराई गई. इस दौरान चार लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल पटना रेफर कर दिया गया. मारपीट की इस घटना में लाठी, भाला और तलवार के साथ ही दस राउंड के करीब गोली चलने की भी सूचना है.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गांव के रसीद खां और कामरान खां के बीच वर्षों से छ: बीघा जमीन के लिए विवाद चला आ रहा है. इसमें से महज डेढ़ बीघा जमीन का विवाद दोनों पक्षों के बीच शेष रह गया है. जिसको लेकर बक्सर कोर्ट में बकायदा तारीख पर तारीख पड़ती रही पर अब तक मामला सुलझा नहीं था. इसी बात को ले शनिवार की सुबह दोनों पक्ष एक बार फिर आमने सामने हो गए और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें दो महिला समेत 14 लोग जख्मी हो गए. मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया. जहां चार की गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. घायलों में एक पक्ष से मो. जफीर खां, शाहंशाह खां, इरफान खां, शाहिद खां, शहनवाज खां, रसीद खां, शमीम खां, तौहीद खां के अलावा मीना खातून और रसीदा खातून जख्मी हैं। वहीं दूसरे पक्ष से कामरान खां, आजाद खां, मोनू खां और गुफरान खां जख्मी हुए हैं. इस संबंध में एक पक्ष के कमरान खां ने बताया कि उक्त जमीन पर विगत 20 वर्षों से भी अधिक समय से विवाद चला आ रहा है. मामला कोर्ट में भी चल रहा है साथ ही उक्त भू-खण्ड पर कोर्ट के आदेश से स्टे ऑर्डर भी जारी किया जा चुका है. बावजूद इसके भू-खण्ड की घेराबंदी करते देख इसका विरोध करने पर मारपीट की घटना हुई है. वहीं दूसरे पक्ष के रसीद खां के अनुसार उक्त जमीन पूर्व से ही उनलोगों के कब्जे में है. जिसपर बकायदा पहले से ही टीन की चादर से घेराबंदी की गई थी. शनिवार की सुबह अचानक दूसरे पक्ष द्वारा घेराबंदी की तोड़फोड़ किए जाने से मना करने पर विवाद बढ़ा है.















No comments