Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: चक्की पहुंचे तेजस्वी यादव, कहा- हत्यारोपी हैं नितीश कुमार, पिता की जान को भी है खतरा !



उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद यादव को किडनी करीब 60 प्रतिशत कारण डैमेज है वहीं दूसरी तरफ उनको विभिन्न प्रकार की बीमारियों ने भी घेर रखा है.
देखें वीडियो:





- सौ करोड़ जनता की आवाज है लालू यादव.
- बोले चार साल में चार बार बदलती है सूबे की सरकार.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोन इंटरनेशनल स्कूल के भूमि पूजन तथा शम्भू नाथ यादव के पुत्र के तिलकोत्सव समारोह कार्यक्रम का आयोजन सोन फ्लावर मिल चक्की के मैदान में किया गया. जिसका उद्धघाटन में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने की तथा मंच संचालन राजद के वरिष्ठ नेता परशुराम ततवा ने किया. कार्यक्रम के संबोधन में पूर्व सांसद जगदानन्द सिह ने भाजपा व आरएसएस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा की  साम्प्रदायिक नीतियों के खिलाफ गरीबों ने महागठबंधन को वोट किया था. लेकिन नितीश कुमार ने विश्वासघात कर बीजेपी से यारी कर ली तथा जनता के जनादेश का अपमान करते रहे हैं.

तेजस्वी यादव बताया कि उनके पिता को जान का खतरा है. उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद यादव को किडनी करीब 60 प्रतिशत कारण डैमेज है वहीं दूसरी तरफ उनको विभिन्न प्रकार की बीमारियों ने भी घेर रखा है. इन बीमारियों से उन्हें जान का भी खतरा है. बावजूद इसके उन्हें दिल्ली एम्स से हटाकर रांची ट्रांसफर करने की बात की जा रही है. उन्होंने कहा की मैं अपने पिता से मिलने दिल्ली गया था. उनकी सेहत अच्छी नहीं है. फिर भी अपने भाई के शादी में मेरे पिता की आने की संभावना कम है. 

तेजस्वी ने कहा कि सौ करोड़ जनता की आवाज है लालू जी जो हमेशा गरीबों के हित के लिए लड़ते रहे. वहीं उन्होंने कहा के चार साल में चार बार विभिन्न दलों के साथ मिल कर सरकार बनाने वाली मनुवादी विचारधारा की सरकार गरीबों को अशिक्षित, बेरोजगारी के सांचे में ढाल हिन्दू -मुस्लिम , मंदिर-मस्जिद, गाय, बकरी की राजनीति में रख कर धोखा देने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि साजिश के तहत मनुवादियों के इशारे पर मेरे पिता को जेल भेज दिया गया. जबकी उनकी  सरकार में सृजन घोटाला, शौचालय घोटाला जैसे कई घोटालों के अतिरिक्त राज्य के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के विरुद्ध हत्या का मुकदमा चल रहा है.

दियारे में सोन इंटरनेशनल स्कूल से इलाके के पिछड़ा, अति पिछड़ा दलित तथा गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा के मामले में मदद किया जाएगा. गरीब परिवार के बच्चे जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो उनके लिए हर सम्भव मदद किया जाएगा.

 कार्यक्रम पूर्व मंत्री छेदी लाल राम, बद्री सिंह, लक्ष्मण गुप्ता, सहेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव, सुधीर गुप्ता, अंगद यादव, जिला पार्षद मानती देवी सहिंत अन्य हजारों राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे.
- सुंदरलाल















No comments