Header Ads

Buxar Top News: जनशिकायत पर जागा प्रशासन, सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे को हटाया ..



मामले को लेकर दूसरे पक्ष के अखिलेश्वर पाण्डेय और इस टोले के ग्रामीणों द्वारा मुहल्ले के पानी को निकालने के लिए अंचलाधिकारी के पास आवेदन दिया था.

- कब्जे के कारण अवरुद्ध था नाला, नहीं निकल पा रहा था गांव का गंदा पानी.
-  भूमि की पैमाइश कर बनाया गया 50 फीट लंबा नाला और 20 फीट चौड़ा तालाब.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रखंड के मँगराव गांव में वार्ड 6 में सोमवार को पहुंचे सीओ अवधेश प्रसाद ने अतिक्रमण को हटाया .इस जमीन पर गांव के ही रामेश्वरनाथ पाण्डेय द्वारा बिहार सरकार की सरकारी जमीन पर वर्षो से अतिक्रमण किया गया था.इस मामले को लेकर दूसरे पक्ष के अखिलेश्वर पाण्डेय और इस टोले के ग्रामीणों द्वारा मुहल्ले के पानी को निकालने के लिए अंचलाधिकारी के पास आवेदन दिया था.लेकिन समस्या का समाधान नही होने पर पुनः लोक जन शिकायत निवारण और जिलाधिकारी के पास आवेदन देकर गुहार लगाया गया था.आवेदक अखिलेश्वर पाण्डेय द्वारा यह भी दिया गया था की इस जमीन पर सती स्थान भी था.जिसको लेकर लोक जनशिकायत निवारण और जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी को जाँच कर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था.इन्ही के निर्देश पर पहले अंचल कर्मचारी और अमीन द्वारा भूमि की पैमाइश कराकर दोनों पक्ष और ग्रामीणों की उपस्थिति में इसे जेसीबी से तोड़कर लगभग 50 फिट लम्बा नाली की खुदाई किया गया.सती स्थान के बगल में लगभग 20 फिट लम्बा और 20 फिट चौड़ा तालाब की भी खुदाई कराया गया.

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को बहाल करने के लिए  एस आई ब्रिज किशोर सिंह के नेतृत्व में पुरुष और महिला पुलिस बल के जवान मौजूद थे.इसके अलावा सरपंच संजय सिंह , वार्ड सदस्य रविकांत प्रसाद , जदयू अध्यक्ष दीनदयाल कुशवाहा , ग्रामीण नथुनी साह , मदन साह , राजनेती राजभर , हलचल राजभर सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे.
शंकर पांडे की रिपोर्ट















No comments