Header Ads

Buxar Top News: राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक: कर्नाटक की जीत का जश्न मनाने के बजाय 2019 के आम चुनावों की रणनीति में लगी भाजपा ..



2019 या 2024 का सवाल नहीं है, हमें देश में लंबे समय तक जनता के बीच जगह बनानी है. पचास साल तक सत्ता में रहने की तैयारी से काम करना है, यानि संगठन मजबूत बनाना है.

-  पहली बार एक साथ भाजपा के सभी मोर्चों की हुई संयुक्त बैठक संयुक्त बैठक.
-  50 साल तक सत्ता में बने रहने की शुरू हुई तैयारी.
 प्रधानमंत्री तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करते मनोज तिवारी


बक्सर टॉप न्यूज़, नई दिल्ली: कर्नाटक चुनाव परिणामों के तुरंत बाद बीजेपी जश्न मनाने के बजाय 2019 के आम चुनावों की तैयारी में जुटने जा रही है.
 इस बाबत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को पार्टी के 7 मोर्चों की संयुक्त कार्यकारिणी की बैठक ली. बैठक में अमित शाह ने सभी को अभी से तुरंत मिशन 2019 की तैयारी के लिए जुट जाने का स्पष्ट निर्देश दिया. बताया जा रहा है कि बीजेपी के इतिहास में पहली बार सभी मोर्चों के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक हुई है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक को संबोधित करेंगे.

बैठक में अमित शाह ने अपने नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने 25 करोड़ लोगों से मोदी सरकार ने सीधा संपर्क कर उनके जीवन स्तर सुधारने का प्रयास किया है. उनसे घर-घर जाकर संपर्क करने की जिम्मेदारी सभी मोर्चों की है. अमित शाह ने अपने संबोधन में आगे के अपने लक्ष्यों पर बात करते हुए कहा, 2019 में बीजेपी को सत्ता में आने का मकसद सिर्फ भारत को विश्व गुरू बनाने का है. अंत्योदय की दिशा में कार्य करना है. यह तभी संभव है जब भाजपा, पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक सत्ता में रहेगी. इस दिशा में सबको कार्य करने की आवश्यकता है. बीजेपी एक विचार धारा की पार्टी है.

50 साल तक सत्ता में रहने की तैयारी :

इस दौरान अमित शाह ने यह भी कहा कि सभी मोर्चों के सदस्यों को देश की जनता के बीच मोदी सरकार की उपलब्धियों को लेकर जाना चाहिए जिससे की हम 2014 की तुलना में 2019 में ज्यादा बड़े बहुमत से जीत कर आएं. इसके साथ ही अमित शाह ने कर्नाटक चुनाव के जीत की बधाई कार्यकर्ताओं को दी और कहा कि 2019 या 2024 का सवाल नहीं है, हमें देश में लंबे समय तक जनता के बीच जगह बनानी है. पचास साल तक सत्ता में रहने की तैयारी से काम करना है, यानि संगठन मजबूत बनाना है.

घर-घर जाकर मिस्ड कॉल करवायें:

अमित शाह ने आगे कहा, हर घर जाकर पार्टी की योजनाएं लोगों को बताना है और उनसे पार्टी के नंबर पर मिस्ड काल करवाना है ताकि पता चल सके कि कार्यकर्ता कितने घर गए हैं, हो सके तो कार्यकर्ता वाट्सएप लोकेशन भी केन्द्रीय पदाधिकारियों से शेयर करें. ज्यादा से ज्यादा लोगों को नमो ऐप से जोड़ना है, लोगों को बूथ तक पहुंचाना है. सारे राष्ट्रीय मोर्चों को तय समय सीमा में पार्टी का प्रोग्राम पूरा करना है.  कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के अतिरिक्त कई अन्य नेतागण मौजूद रहे.














No comments