Header Ads

Buxar Top News: लोगों में जागरूकता के संकल्प के साथ स्वच्छता पखवारा समापन समारोह का किया गया आयोजन ..



इंदिरा उच्च विद्यालय, एमपी उच्च विद्यालय, महारानी उषा रानी उच्च विद्यालय, राज उच्च विद्यालय, डीके कॉलेज, पीसी कॉलेज, एमवी कॉलेज, एनसीसी कैडेट्स, स्कूल और कॉलेज के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

-  2 मई से 16 मई तक चला स्वच्छता पखवारा.
- एनसीसी तथा भूतपूर्व सैनिक संघ के संयुक्त तत्वाधान में लोगों को किया गया स्वच्छता के प्रति जागरूक.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरुवार को 30 बिहार बटालियन एनसीसी के बक्सर शाखा द्वारा स्वच्छता पखवारा समापन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में दैनिक जागरण के जिला क्राइम रिपोर्टर अशोक कुमार सिंह और बिहार राज्य भूतपूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष सूबेदार मेजर रामनाथ सिंह, कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पी एल जयराम, बिहार बटालियन एनसीसी, बक्सर और कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

 कार्यक्रम 2 मई से 16 मई 2018 तक चला. इसमें पहले दिन स्वच्छता पखवारा का उद्घाटन सदर अनुमंडलाधिकारी के के उपाध्याय के द्वारा किया गया. इसके बाद जागरूकता रैली तथा शहर को साफ-सुथरा कैसे रखें इस विषय पर भाषण और सेमिनार, नुक्कड़ नाटक, मूर्तियों की साफ-सफाई, स्वच्छता बुकलेट का वितरण, सरकारी अस्पताल की साफ-सफाई, सरकारी स्कूल कॉलेजों की साफ-सफाई तथा 30 बिहार बटालियन एनसीसी बक्सर के नेतृत्व में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इंदिरा उच्च विद्यालय, एमपी उच्च विद्यालय, महारानी उषा रानी उच्च विद्यालय, राज उच्च विद्यालय, डीके कॉलेज, पीसी कॉलेज, एमवी कॉलेज, एनसीसी कैडेट्स, स्कूल और कॉलेज के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. साथ में कर्नल पी एल जयराम, सूबेदार मेजर कृष्ण कुमार, सूबेदार एन के मिश्रा, सूबेदार शंकर प्रसाद, सूबेदार मनोज कुमार सिंह, बी एच एम जसवंत सिंह, सीएचएम यशवंत सिंह, अमरेंद्र शर्मा, हवलदार रमाकांत, हवलदार बहादुर थापा, हवलदार सुरेंद्र, शिवाजी और सिविल स्टाफ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस अवसर पर माननीय मुख्य अतिथि अशोक कुमार सिंह और सूबेदार मेजर रामनाथ सिंह तथा अन्य भूतपूर्व सैनिकों ने 30 बिहार बटालियन एनसीसी बक्सर को आगे भी सहयोग देने का आश्वासन दिया तथा स्वच्छता पखवारा के सफल आयोजन के लिए एनसीसी कैडेट्स, भूतपूर्व सैनिक, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर तथा मीडिया की भूरि-भूरि प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन समय-समय पर कराया जाए ताकि लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए पूरे शहर में एक बदलाव लाया जा सके. अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई.















No comments