Buxar Top News: बक्सर पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस, अंतरराज्यीय वाहन चोर को किया वाहन के साथ गिरफ्तार, रंग रूप से लेकर नंबर तक देता था बदलवा, संदेहों के घेरे में सफ़ेदपोश ..
इस कारोबार में जिला परिवहन कार्यालय के अधिकारियों की भी मिलीभगत हो सकती है क्योंकि गाड़ियों का केवल रंग रूप ही नहीं बल्कि नंबर भी बदलवा दिए जाते थे
प्रतिकात्मक तस्वीर |
- नगर थाना के समीप स्थित गैरेज में रंग रूप बदलवाने के था फिराक में.
- वर्षों से चल रहा था की वाहनों को जिले में खपाने का कारोबार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : छत्तीसगढ़ और बक्सर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जिसमें एक अंतर्राज्जीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा हुआ है. पूरा मामला तब उजागर हुआ जब छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम नगर थाने पहुची. बक्सर पुलिस की सहयोग से औद्योगिक थाना इलाके के दहिबर गाँव में छापेमारी कर बबलू नामक युवक को गिरफ्तार किया गया. उसके निशानदेही पर नगर थाने के पास ही स्थित गैरेज के बाहर से चोरी कर लाई गयी बोलेरो को बरामद किया.
बताते चलें कि सबसे पहले इस गिरोह का एक शख्स छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार हुआ. पूछताछ में उसने वहां की पुलिस को इस धंधे का तार बक्सर से जुड़े होने की बात कही. बताया जा रहा है कि चोर यह कार्य वर्षों से कर रहा था बिहार के बाहर से चोरी की गाड़ियों को बक्सर लाकर तथा उनका रंग रूप बदलवाकर पुनः बेच दिया करता था. छत्तीसगढ़ पुलिस की शिकायत पर जब बक्सर पुलिस ने छापेमारी की तो पुलिस को यह कामयाबी मिली. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार माना जा रहा है कि इस कारोबार में जिला परिवहन कार्यालय के अधिकारियों की भी मिलीभगत हो सकती है, क्योंकि गाड़ियों का केवल रंग रूप ही नहीं बल्कि नंबर भी बदलवा दिए जाते थे. जबकि किसी भी वाहन का नंबर बदलवाने के लिए पूर्व से निबंधित जिले से अनापत्ति प्रमाणपत्र मंगवाना पड़ता है. ऐसे में यह सोचने वाली बात है कि बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र के कैसे जिले में चोरी के वाहनों के नंबर भी बदल दिए जाते थे?
बहरहाल, गिरफ्तार शख्स का बबलू से पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अब तक इसका गिरोह वाहन चोरी की कितनी घटनाओं को अंजाम दे चुका है? जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार शख्स ने कुछ और सदस्यों तथा जिले के कई सफेदपोशों के नाम के भी खुलासे किए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मामले में पुलिस अभी ज्यादा कुछ बोलने से बच रही है.
Post a Comment