Buxar Top News: मनाया गया 13वां वैल्यू दिवस, मानवीय मूल्यों की ली गई शपथ..
आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद झारखंड कोल माइंस के हेड बृजेश झा ने शांति के प्रतीक कबूतरों को उड़ाकर किया.
- कठौतिया कोल माइन्स में आयोजित हुआ कार्यक्रम.
- मुख्य अतिथि रहे झारखंड कोल माइंस के हेड ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन.
हिंदी टॉप न्यूज़, डाल्टेनगंज: आदित्य बिरला ग्रुप के कठौतिया कोल माइंस में बुधवार को 13 वां वैल्यू दिवस मनाया गया. जिसमें कोल माइंस के कर्मियों एवं सभी अधिकारियों ने ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, एकता, समानता एवं काम के प्रति समर्पण जैसे मानवीय मूल्यों को जीवन साथ लेकर चलने की बात कही. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद झारखंड कोल माइंस के हेड बृजेश झा ने शांति के प्रतीक कबूतरों को उड़ाकर किया. मौके पर उन्होंने सभी कर्मियों एवं अधिकारियों को ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, एकता, समानता तथा कार्य के प्रति समर्पण जैसे मानवीय मूल्यों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प दिलाया. कार्यक्रम में कठौतिया कोल माइंस के एवीपी. प्रदीप सामंता, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस के मधुप, सीएसआर. हेड विजय तिवारी, एचआर हेड प्रमोद कुल्हड़, विकास शर्मा, तथा सिक्योरिटी हेड संजय सिंह मौजूद रहे.
Post a Comment