Header Ads

Buxar Top News: जूडो चैंपियनशिप 2018 हुआ संपन्न ..

छात्र छात्राओं को प्रशिक्षित कर आत्त्मनिर्भर बनाना तथा राज्य स्तरीये प्रतिस्पर्धा में जिले का नेतृत्त्व प्रदान करना जूडो संघ की प्राथमिकता है.

- कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे जिले के गणमान्य व्यक्ति व समाजसेवी.
- आयोजकों ने कहा छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाना जूडो संघ की प्राथमिकता.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधवार को द्वितीय बक्सर जिला जूडो चैम्पियनशीप 2018 का आयोजन स्टेशन रोड स्थित एक निजी विद्यालय के परिसर में सम्पन्न हुआ.  मुख्य अतिथि बक्सर नगर परिषद चेयरमैन माया देवी एवं विशिष्ठ अतिथि प्रदेश जूडो संघ के महासचिव राम उदय कुमार उपस्थित रहे. कार्यक्रम का आयोजन जय तिवारी की अध्यक्षता में बक्सर जूडो संघ के सचिव अभिराम दूबे, कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष राकेश पान्डेय नें किया.
उन्होंने बताया जिले में जूडो के माध्यम से छात्र छात्राओं को प्रशिक्षित कर आत्त्मनिर्भर बनाना तथा राज्य स्तरीये प्रतिस्पर्धा में जिले का नेतृत्त्व प्रदान करना जूडो संघ की प्राथमिकता है.

वहीं एकदिवसीय जूडो मैच में  डी. ए. वी. पब्लिक स्कुल बक्सर, न्यू ब्रिलियन्ट स्कुल कोपवाँ, एस. एस. बालिका विद्यालय बक्सर, बाल विकास केन्द्र हितन पडरी , आदिनाथ इंटरनेशनल स्कूल एवं अन्य क्लब के जूडो प्रशिक्षित छात्र छात्राओं नें भाग लिया.
  जिसमें उम्र सीमा 2007-2009 में प्रथम स्थान अतुल सिंह, द्वितीय अभिषेक सिंह, तृतीय नितीश कुमार नें प्राप्त किया.
उम्र सीमा 2005-2007 बालिका  प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान नेहा कुमारी, द्वितीय अपराजिता कुमारी नें प्राप्त किया.
उम्र सीमा 2002 बालिका प्रतिस्पर्धा में प्रथम आकांक्षा कुमारी , द्वितीय स्थान काजल कुमारी नें प्राप्त किया.
उम्र सीमा 1994-1995 के प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान मंटू कुमार तथा द्वितीय स्थान अनील कुमार नें प्राप्त किया.
कार्यक्रम में कार्यक्रम के स्पांसर अजय कुमार आर्य, रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, सचिव डॉ. श्रवण तिवारी, पप्पू चौबे, रमेश वर्मा, नगमा प्रवीण, शालिनी एण्ड्रुज, ओमकार पान्डेय, गिरीश त्रिपाठी, अविनाश मिश्रा, अरुण उपाध्याय, प्रभाकर मिश्रा, हर्ष कुमार, अभिशेक कुमार, विकाश पटेल, संजीत कुमार, त्रिलोकी तिवारी, कविता कुमारी, विकास, निखील इत्यादि सैकडों लोगों नें भाग लिया.










No comments