Header Ads

Buxar Top News: वाराणसी में बड़ा हादसा निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरा 50 दबे, 18 की मौत !




वाराणसी हादसे में गाड़ियों के उपर गिरा पुल का हिस्सा

- वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के सामने हुआ हादसा.
- मलबे में दबे हुए हैं कहीं बाहर निकालने की हो रही है कोशिश.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मंगलवार शाम को बड़ा हादसा हुआ है. कैंट रेलवे स्टेशन के पास  निर्माणाधीन पुल का एक बड़ा हिस्सा गिर गया. इसकी चपेट में कई वाहन आ गए. जिससे मौके पर चीख-पुकार और अफरा तफरी मच गई. हादसे में 20 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है. अभी 50 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है. 18 शवों को निकाला जा चुका है.

वाराणसी जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को बचाना शुरू किया. प्रशासन ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.

ये दुर्घटना वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के पास जीटी रोड पर कमलापति त्रिपाठी इंटर कॉलेज के सामने घटित हुई है. घटनास्थल का नजारा बड़ा ही वीभत्स है. निर्माणाधीन पिलर के नीचे चार कारें, पांच ऑटो, एक सिटी बस और कई बाइक आईं हैं.

घटनास्थल पर स्थानीय लोग और पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. हादसे में 20 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है. अभी मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। हालांकि अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.

यूपी पुलिस, आर्मी, एनडीआरएफ के जवान घयाल लोगों को मलबे में से निकालने में जुटे हैं. घायलों को मंडलीय अस्पताल, कबीरचौरा और बीएचयू अस्पताल भेजा जा रहा है.
















No comments