Header Ads

Buxar Top News राष्ट्रीय राजमार्ग 84 के फोर लेन तथा गंगा पुल के निर्माण का भूमि पूजन के साथ होगा शुभारंभ ..



सांसद के प्रयास से वीर सिंह सेतु के समीप बन रहे दूसरे पुल को भी अब टू लेन की जगह फोरलेन बनाया जाएगा. जिसका कार्य सोमवार से शुरू हो जाएगा. 

- वीर कुंवर सिंह पुल के पास किया जाएगा भूमि पूजन.
- मौजूद रहेंगे पथ निर्माण मंत्री तथा अन्य नेतागण.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, भारत सरकार सह बक्सर सांसद श्री अश्विनी कुमार चौबे की पहल पर पटना - बक्सर फोर लेन का निर्माण हो किया जा रहा है. इस विषय में बताते हुए मंत्री के मीडिया प्रतिनिधि नितिन मुकेश ने बताया कि इस विषय को सांसद ने सर्वप्रथम भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी के समक्ष रखा था. जिसको दो चरणों में पटना - बक्सर फोर लेन के रूप में  स्वीकृति कर कार्य प्रारंभ किया गया. यहीं नहीं सांसद के प्रयास से वीर सिंह सेतु के समीप बन रहे दूसरे पुल को भी अब टू लेन की जगह फोरलेन बनाया जाएगा. जिसका कार्य सोमवार से शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि पहले चरण में आरा से बक्सर सड़क तथा कोइलवर में सोन नदी पर नए पुल तथा दूसरे चरण में कोइलवर से पटना तथा कोइलवर से आरा की सड़क का कार्यारम्भ किया जाएगा. इस कार्य का भूमि पूजन सोमवार को दिन में ग्यारह बजे से गंगा पुल के निकट किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव तथा परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला समेत जिले के सभी विधानसभा तथा विधान परिषद सदस्य मौजूद रहेंगे. इस दौरान उन्होंने बक्सर जिला वासियों को भी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने का अनुरोध किया है.















No comments