Header Ads

Buxar Top News: बेहतरीन: विवाह के दौरान पत्नी को वृक्ष का दिया उपहार, पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनने का लिया वचन ..



वाहनों से निकलने वाले धुएं से बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने का संदेश दिया, वही उन्होंने हरित पट्टी विकसित कर परिवेश को शुद्ध बनाने के संकल्प को भी दोहराया. 


- वर्षों से गंगा की सफाई में अपनी टीम छात्र शक्ति के साथ जुड़े हुए हैं सौरभ
- विवाह के दौरान पत्नी से लिया पर्यावरण संरक्षण का वचन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एक और जहां समाज में  शादी विवाह के नाम पर  तमाम तरह के तामझाम को बढ़ाने से  वायु, ध्वनि तथा विभिन्न प्रकार के  प्रदूषणों के बढ़ने के साथ-साथ  पर्यावरण का क्षरण निरंतर होता रहता है. वहीं "हर रविवार युवा पुकार मां गंगा किनारे" जैसे गंगा स्वच्छता अभियान को कई वर्षों से चला रहे तथा गंगा पुत्र के नाम से विख्यात छात्र नेता सौरभ तिवारी अपने विवाह के दौरान इको फ्रेंडली परिवेश बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को पुनः दोहराया. उन्होंने अपने विवाह के दौरान न सिर्फ पर्यावरण को बचाने के लिए पेट्रोल-डीजल का कम से कम उपयोग करने तथा वाहनों से निकलने वाले धुएं से बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने का संदेश दिया, वही उन्होंने हरित पट्टी विकसित कर परिवेश को शुद्ध बनाने के संकल्प को भी दोहराया. किला मैदान में आयोजित विवाह के लिए उन्होंने घर से किला मैदान तक बगैर किसी साधन अथवा किसी डीजल-पेट्रोल वाहन के पैदल ही अपनी यात्रा तय की. 

सबसे पहले शाम तकरीबन 6:30 बजे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बारात घर से निकली लेकिन बारात में शामिल दूल्हे समेत सभी लोग पैदल ही किला मैदान की ओर चल पड़े बारात पहुंचने के उपरांत वधु को विवाह के दौरान अन्य सभी रीति-रिवाजों के बीच उन्होंने  नव जीवन की शुरुआत से पूर्व अपनी पत्नी को  फलदार वृक्ष  का पौधा देकर  पर्यावरण के संरक्षण में उनके सहभागी बनने का  वचन दिलाया. सौरभ ने बातचीत के दौरान बताया कि आज के जमाने में लोग जहां बेमतलब की चीजों के चक्कर में पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं जबकि लोगों का छोटा सा प्रयास हिब पर्यावरण को  पुनः  बेहतर बनाने में  सहयोगी होगा ऐसे में उनका यह छोटा सा प्रयास उन लोगों के लिए संदेश देने का काम करेगा जो लोग झूठी शान - शौकत के चक्कर में पर्यावरण की बातों को भूल जाते हैं

इस दौरान सदर अनुमंडलाधिकारी तथा वर्तमान में डेहरी ऑन सोन के अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार ने कहां कि सौरभ तिवारी ने जो मुहिम गंगा के सफाई के लिए छिड़ी हुई अब पत्नी के आने के बाद पर्यावरण संरक्षण के लिए पत्नी के साथ मिलकर कार्य करने का प्रण लेना अपने आप में एक अनुकरणीय पहल है.

वैवाहिक कार्यक्रम में सहभागी बनने के लिए कई प्रमुख शख्सियतें बक्सर पहुंची थी जिनमें प्रमुख रुप से मनोज तिवारी मृदुल के निजी सहायक प्रभुनाथ राय दाढ़ी, पीस ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुलास पांडेय, व्यवसायी प्रदीप राय, गायक विनय मिश्रा, अशोक मिश्रा, नंद कुमार तिवारी जदयू नेता संजय सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह समेत कई लोग शामिल रहे.















No comments