Header Ads

Buxar Top News: बक्सर में बन रही थी विदेशी शराब, एक गिरफ्तार, खाली बोतल, रैपर के साथ वाहन भी बरामद ..



48 सौ खाली बोतल और 38 सौ बोतल का ढक्कन, 8 हज़ार रंगीन पेपर, (मुंबई व्हिस्की लेवल का) बरामद किया गया. 


-  आरक्षी अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी.
- गिरफ्तार आरोपी को भेजा गया जेल.

बक्सर टॉप न्यूज़,बक्सर: आरक्षी अधीक्षक मोहम्मद अब्दुल्लाह के दिशा-निर्देश पर समकालीन अभियान चलाकर भारी मात्रा में शराब एवं वारंटी की गिरफ्तारी की.

मामले में आरक्षी अधीक्षक मोहम्मद अब्दुल्लाह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि धनसोई थाना अंतर्गत चिरैयाटांड गाँव से शराब के कारोबारी रामेश्वर सिंह, पिता- जयराम सिंह, ग्राम- जसौन्धी, थाना-बिक्रमगंज, जिला-रोहतास को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से एक पिकअप वाहन, 500 एमएल का 32 बोतल अंग्रेजी शराब, 750 एमएल दो बोतल अंग्रेजी शराब, 180 एमएल 3 बोतल अंग्रेजी शराब, 180 एमएल 48 सौ खाली बोतल और 38 सौ बोतल का ढक्कन, 8 हज़ार रंगीन पेपर, (मुंबई व्हिस्की लेवल का) बरामद किया गया. इस संबंध में धनसोई काण्ड संख्या 34/18 धारा 272/273 IPC एवं 30(ए) (सी)/35/36/38 बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया है.















No comments