Header Ads

Buxar Top News: अनुपम की स्मृति में बनेगा पुस्तकालय, निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा भी ग्रहण करेंगे बच्चे.



उनकी इच्छा थी कि "गाँव में एक कम्प्यूटर शिक्षा केंद्र हो."  जिस पर संज्ञान लेते हुए हाई स्कूल खरहाटाँड़ में अनुपम ओझा की स्मृति में कम्प्यूटर शिक्षा की शुरुआत का मंत्री ने निर्णय लिया.

- मृत अनुपम के थी इच्छा, माता-पिता से बताई थी बात.
- मामले में सांसद ने लिया त्वरित संज्ञान.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: "बक्सर भाजपा का अपने युवा प्रतिभावान, होनहार कार्यकर्ता को असमय खो देना अपने आप में काफ़ी दुखद है.“ ये बातें केंद्रीय मंत्री सह सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कही.  वह भाजपा कार्यकर्ता अनुपम ओझा के परिजनों से मिले उन्हें सांत्वना देने के लिए उनके पैतृक निवास खरहाटाण्ड पहुंचे थे.

ज्ञात हो कि बक्सर निवासी सह भाजपा कार्यकर्ता अनुपम ओझा की मृत्यु कुछ दिनों पूर्व सड़क दुर्घटना में हो गई थी. जिनके परिवार से मिलने बक्सर सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे उनके आवास पहुँचे, जहाँ उन्होंने इस घटना पर दुःख जताया. अनुपम के पिता जी से बात-चीत के क्रम में पता चला कि उनकी इच्छा थी कि "गाँव में एक कम्प्यूटर शिक्षा केंद्र हो."  जिस पर संज्ञान लेते हुए हाई स्कूल खरहाटाँड़ में अनुपम ओझा की स्मृति में कम्प्यूटर शिक्षा की शुरुआत का मंत्री जी ने निर्णय लिया. इसके लिए उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षा पदाधिकारी से बात-चीत का सिलसिला प्रारम्भ कर दिया है.
मंत्री जी ने कहा कि अनुपम युवा होने के साथ-साथ बहुत ही प्रतिभावान व होनहार कार्यकर्ता था. उसकी सोच भी दूरदर्शी थी। कम्प्यूटर शिक्षा के द्वारा गाँव के बच्चों को स्किल देना अपने आप में उत्तम सोच का उदाहरण है. ऐसे उत्तम सोच वाले कार्यकर्ताओं को खोना हमारे लिए भी दुःख की बात है.  परंतु अनुपम की सोच को “ स्किल इंडिया” के तहत पूरा किया जाएगा.यय















No comments