Buxar top News: चौसा में सात निश्चय योजना के कार्यों में भारी अनियमितता, लोगों में आक्रोश ..
पूर्व में भी विभिन्न योजनाओं में बिना बोर्ड लगाए ही निर्माण कार्य को पूरा किया गया. जब निर्माण कार्य पूरा हो गया तब जाकर निर्माण स्थल पर बोर्ड को लगाया गया.
- योजना के बोर्ड के बिना ही कराया जा रहा निर्माण.
- पूर्व में भी विभिन्न योजनाओं के कार्यों में नहीं लगा है बोर्ड.
- निर्माण सामग्री में गुणवत्ता की कमी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चौसा प्रखंड के चौसा बहादुरपुर वार्ड संख्या 13 एवं 14 में सात निश्चय योजना के कार्यों में भारी अनियमितता की बात सामने आई है. एक और जहां पुरानी नाली के ऊपर ही ईंट रख कर नए नाली का निर्माण किया जा रहा है, वहीं इस निर्माण में भी बेहद निम्न गुणवत्ता के निर्माण सामग्री का प्रयोग हो रहा है. यही नहीं योजना का बोर्ड भी निर्माण स्थल पर नहीं लगाया गया है. जिससे कि योजना की राशि तथा अन्य जानकारियां आम जनता को मिल सके. इस तरह के कार्य को लेकर जनता बेहद आक्रोश में है.
- स्थानीय निवासी राजू खरवार बताते हैं कि पूर्व में भी विभिन्न योजनाओं में बिना बोर्ड लगाए ही निर्माण कार्य को पूरा किया गया. जब निर्माण कार्य पूरा हो गया तब जाकर निर्माण स्थल पर बोर्ड को लगाया गया.
Post a Comment