Header Ads

Buxar Top News: कर्नाटक में गिरी भाजपा सरकार, बक्सर में कांग्रेसियों ने निकाला विजय जुलूस बांटी मिठाइयां ..



कांग्रेस नेताओं ने इसे लोकतंत्र की विजय बताते हुए अम्बेडकर चौक पर अबीर गुलाल उड़ाते तथा मिठाइयां बांटते ढोल नगाड़े के साथ विजय जुलूस निकाला. 

- कहा लोकतंत्र की हुई जीत.
- भाजपा ने किया था जनादेश का अपमान.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कर्नाटक विधानसभा में मुख्यमंत्री यदुरप्पा को उच्चतम न्यायालय के आदेश से बहुमत साबित करना था लेकिन बहुमत के अभाव में 4:00 बजे से पूर्व ही उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस नेताओं ने इसे लोकतंत्र की विजय बताते हुए अम्बेडकर चौक पर अबीर गुलाल उड़ाते तथा मिठाइयां बांटते ढोल नगाड़े के साथ विजय जुलूस निकाला. इस जुलूस का नेतृत्व बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरीय नेता टीएन चौबे कर रहे थे. श्री चौबे ने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी ने जनादेश का अपमान किया इसलिए कर्नाटक में ढाई दिन भी सरकार नहीं चल सकी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्य में जबरन सरकार बनाने की परंपरा अब नहीं चलने दी जाएगी. इस तरह का कार्य मेघालय और त्रिपुरा सहित गोवा मणिपुर में भी वे कर चुके हैं. इस आदत को तोड़ने के लिए देश की जनता ने कमर कस ली है. विधायकों के तोड़-फोड़ की राजनीति अब चलने वाली नहीं है. इस विजय जुलूस में राहुल चौबे, राकेश तिवारी, रवि पाठक, रजनीश पाठक, विवेक चौबे, श्रीराम विकास चौबे, मोहम्मद अशफाक, मुनीराम, दीपक पासवान, रोहित सिंह, अमित जायसवाल, तुषार, राजेश सिंह, मोहन साह, जितेंद्र प्रसाद, कन्हैया खरवार, मोहन गोंड़ समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोपाल त्रिवेदी ने भी अतिथि गृह में कर्नाटक के घटनाक्रम को लोकतंत्र की जीत बताते हुए एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशी मनाई. इस दौरान कांग्रेस नेता पंकज उपाध्याय विपुल कुमार द्विवेदी मुरारी मिश्रा तथा रिंकू चौबे उपस्थित रहे.

वहीं जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन तथा बजरंगी मिश्रा ने भी इस जीत को लोकतंत्र की जीत बताते हुए खुशी जाहिर की है.
















No comments