भटकता हुआ मिला मासूम नहीं हो रही पहचान ..
बच्चे को स्थानीय लोगों ने नगर थाने पहुंचाया. बच्चा अपना नाम बताने में भी सक्षम नहीं है. पुलिस ने उसे नगर थाने में रख परिजनों की तलाश शुरू कर दी है
- नगर थाना क्षेत्र के ठठेरी बाजार से मिला दो वर्षीय बच्चा.
- स्थानीय लोगों ने नगर थाने पहुंचाया हो रही परिजनों की तलाश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के ठठेरी बाजार से एक दो वर्षीय बच्चे को बरामद किया गया है. बच्चे को स्थानीय लोगों ने नगर थाने पहुंचाया. बच्चा अपना नाम बताने में भी सक्षम नहीं है. पुलिस ने उसे नगर थाने में रख परिजनों की तलाश शुरू कर दी है.
इस बाबत थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि सुबह तकरीबन 8 बजे यह बच्चा लोगों को भटकते हुए मिला. जिसके बाद लोगों ने उसे नगर थाने पहुंचा दिया उन्होंने कहा कि बच्चे के परिजनों की तलाश की जा रही है. लाल रंग के गैलिस वाला कपड़ा पहना हुआ है.

Post a Comment