Header Ads

Buxar Top News: शराब तस्करों का कारनामा: ट्रैक्टर ट्राली के अंदर बॉक्स में छुपा कर रखी गई थी शराब, उपर लदी थी ईंट ..



ट्राली के अंदर बने तहखाने में शराब छुपाकर उत्तर प्रदेश से बिहार की सीमा में प्रवेश कराया जा रहा था. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि  27 पेटी में भरी हुई 180 एमएल की 1296 बोतल शराब जप्त की गई है.

- ट्रैक्टर चालक भी लिया गया हिरासत में
- 1296 है शराब के बोतलों की संख्या.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र में स्थित बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले देवल पुल पर उत्पाद विभाग की नियमित कारवाई के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया. 

उत्पाद अधीक्षक नीरज रंजन ने बताया कि बड़े ही शातिराना अंदाज में ट्राली के अंदर बने तहखाने में शराब छुपाकर उत्तर प्रदेश से बिहार की सीमा में प्रवेश कराया जा रहा था. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि  27 पेटी में भरी हुई 180 एमएल की 1296 बोतल शराब जप्त की गई है. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर ने जैसे ही बिहार की सीमा में प्रवेश किया. उसको रोक कर जब उसकी तलाशी लेनी शुरू की गई. इस दौरान बड़े ही शातिराना अंदाज में ट्राली के अंदर बने तहखाने में शराब की खेप बरामद की गयी. 

जिसके बाद पुलिस ने चालक छोटक पासवान, पिता- नन्हक पासवान, (जो की रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र का रहने वाला है) को तुरंत ही हिरासत में ले लिया. पकड़े  गए चालक ने बताया कि वह शराब लेकर दावथ जा रहा था
















No comments