Buxar Top News: भारतीय युवाओं को भी रोजगार प्रदान करें हांगकांग की व्यापारिक कंपनियां- अश्विनी कुमार चौबे ।
भारतीय मूल के तथा हांगकांग के व्यापारियों से बातचीत के क्रम में श्री चौबे ने उनसे आग्रह किया कि आप अपना व्यापार फैला कर भारत में भी स्किल इंडिया के माध्यम से युवाओं को रोजगार देने का काम करें.
- प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश के बाद नौ दिवसीय विदेश यात्रा के पहले दिन हांगकांग पहुंचे केंद्रीय मंत्री.
- बोले मंत्री, आध्यात्मिक शिक्षण का केंद्र रहा है भारत.
बक्सर टॉप न्यूज़, नई दिल्ली: अपने 9 दिवसीय 5 देशों की यात्रा के पहले दिन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे इंडियन बिज़नेस एसोसिएशन के वार्षिक पारितोषिक सम्मेलन में हांगकांग के व्यापार जगत और भारतीय समुदाय के लोगों से मिले.इसके अतिरिक्त कई प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री महोदय से मिलकर अपनी बातें रखी.
यह जानकारी देते हुए सांसद के मीडिया प्रतिनिधि वेद प्रकाश ने बताया कि IBA द्वारा आयोजितं भारतीय प्रतिनिधि मंडल और व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के सम्मेलन में पुरस्कार वितरण के बाद लोगों से अपने संबोधन में भारत सरकार की उठाई गई जनोपयोगी कदमों की जानकारी दी,विशेषकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार ने जो अभूतपूर्व कदम उठाये हैं,उनसब की जानकारी दी. हांगकांग की स्वास्थ्य सेवाओं की भी जानकारी ली और इस क्षेत्र की आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने वाली बड़ी कंपनियों को भारत मे मिलकर काम करने का आग्रह किया.यहां भारतीय मूल के तथा हांगकांग के व्यापारियों से बातचीत के क्रम में श्री चौबे ने उनसे आग्रह किया कि आप अपना व्यापार फैला कर भारत में भी स्किल इंडिया के माध्यम से युवाओं को रोजगार देने का काम करें. एसोसिएशन के सदस्य तथा इससे जुड़े लोगों ने माननीय मंत्री को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. पूरे कार्यक्रम में श्री नारायण सिंह,प्रमुख, कांसुलेट जनरल ऑफ इंडिया,हांगकांग उपस्थित रहे.
जयप्रकाश गोयल के नेतृत्व में भारतीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल मंत्री महोदय से मिला श्री 90 वर्षीय श्री गोयल हांगकांग में RSS के प्रमुख हैं। आमी गणात्रा के नेतृत्व में 'अमृत मंथन', हांगकांग का एक प्रतिनिधिमंडल मंत्री महोदय से मिला. आमी इस अमृत मंथन की संयोजक हैं जो हांगकांग में सामाजिक, सांस्कृतिक ,और बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन भारतीयता के विषयों को उठाते हुए करते रहा है.सी जे पंजाबी ने मंत्री महोदय से हांगकांग में रह रहे अप्रवासी भारतीयों के लि. मताधिकार की मांग की.
एच के वाचबैंड कारपोरेशन के रमेश आहूजा तथा अन्य लोगों ने मंत्री महोदय के माध्यम से भारत सरकार से अनुरोध किया कि वह यहां 3/6 महीने का आयुर्वेद और योगा का कोर्स चलाने को बढ़ावा दें. इसके अतिरिक्त लोगों ने आग्रह किया कि स्कूलों में नैतिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार अपना योगदान दें। गैरी आहूजा,पूर्व जिला काउंसलर ने आग्रह किया के ग्राम प्रमुख /मुखिया को सरकार के सभी कार्यों और कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध कराया जाए जागरूक बनाया जाए ताकि लोगो को सभी जानकारी रहे।मंत्री महोदय ने सभी को भारत में चलाए जा रहे आयुष्मान भारत, वेलनेस सेंटर के काम तथा आयुष मंत्रालय और स्वास्थ्य विभाग द्वारा उठाए गए विभिन्न कार्यक्रम की जानकारी दी जिसके माध्यम से समाज के सबसे नीचे तबके के लोगों का कल्याण हो रहा है। एक अन्य कार्यक्रम,जो श्रीमद रामचंद्र मिशन द्वारा आयोजित था,इसमें मंत्री जी ने अपने संबोधन में स्थानीय लोगों को बताया भारत भारत का आधार परंपरागत आध्यात्मिक शिक्षण रहा है और भारत सरकार आधुनिक संदर्भ में इसको कार्यान्वित करने की कोशिश कर रही है। 65 वर्ष पुराने एक हिंदू मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लिया. यहां पूजा और आरती किया. कांसुलेट जनरल ऑफ इंडिया,कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में श्री चौबे ने लोगों को बताया कि आज आध्यात्मिकता की ज्यादा आवश्यकता है। उपभोग के बजाय उपयोग पर ध्यान ज्यादा. भारतीय संस्कृति और संस्कार को बढ़ाएं जिससे सब का कल्याण हो. नर की सेवा ही नारायण की सेवा है और मानव की सेवा ही माधव सेवा है.
Post a Comment