Header Ads

Buxar Top News: प्रभार लेने के दूसरे ही दिन जिलाधिकारी ने किया राजपुर प्रखंड का दौरा, स्वास्थ्य शिक्षा तथा सात निश्चय योजना की बेहतरी के दिए निर्देश ..



धूप भी तपती जा रही थी, लेकिन जिलाधिकारी पंचायत मे चल रहे कार्यो के जाँच करने हरपुर पंचायत के कनेहरी पहुंचे जहाँ नाली निर्माण मे अनियमितता देख भड़क उठे. 

- प्रखंड कार्यालय में मचा रहा हड़कंप.
- सात निश्चय योजना की गड़बड़ी देखकर भड़के डीएम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  प्रभार के दूसरे दिन ही नये जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने राजपुर प्रखंड के औचक निरीक्षण किया. जिससे पूरे प्रखंड कार्यालय मे हड़कम्प मचा रहा. जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण मे शिक्षा विभाग के बीआरसी भवन पहुंचे और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के  अनुपस्थिति पर भड़क उठे, उसके बाद आपूर्ति कार्यालय पहुंचे जहाँ कर्मचारियों से स्पष्टीकरण के मांग की. जिलाधिकारी के बढ़ते कदम राजपुर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे जहाँ उन्होंने सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कहा.  कोई कुछ समझ पाता कि जिलाधिकारी प्रखंड कार्यालय के बगल स्थित मिडिल स्कूल पहुंचे और बच्चो से बात की तथा विद्यालय की को जाना. तब तक धूप भी तपती जा रही थी, लेकिन जिलाधिकारी पंचायत मे चल रहे कार्यो के जाँच करने हरपुर पंचायत के कनेहरी पहुंचे जहाँ नाली निर्माण मे अनियमितता देख भड़क उठे. तथा अविलंब सुधारने के लिए कहा. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, अंचलाधिकारी अवधेश कुमार, उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे .

- शंकर पाडेय की रिपोर्ट















No comments