Header Ads

Buxar Top News: इंश्योरेंस, हेलमेट तथा ड्राइविंग लाइसेंस होने के बावजूद वाहनों से वसूला जा रहा जुर्माना !



प्रशासन आपराधिक घटनाओं तथा बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए लगातार वाहन जांच अभियान चला रहा है. इसी दौरान नगर के विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. 

- परिवहन विभाग तथा पुलिस बता रही अलग-अलग नियम.
- दोपहिया वाहन चालकों को हो रही है समस्या.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान से जहां लोगों में हेलमेट तथा वाहनों के इंश्योरेंस वगैरह को लेकर जागरूकता आ रही है वहीं दो पहिया वाहन चालकों को इन दिनों एक नई समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वाहनों के सभी कागजातों तथा हेलमेट के साथ-साथ अब दोपहिया वाहनों को भी प्रदूषण का प्रमाण पत्र  लेना पड़ रहा है. साथ ही  प्रमाण पत्र नहीं रहने के सूरत में उनसे जुर्माना भी वसूला जा रहा है. दरअसल प्रशासन आपराधिक घटनाओं तथा बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए लगातार वाहन जांच अभियान चला रहा है. इसी दौरान नगर के विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में सड़क पर चलने वाले वाहनों का निबंधन बीमा एवं वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस तथा हेलमेट भी जांच किया जा रहा है. इसी बीच शनिवार से बक्सर पुलिस के द्वारा वाहनों के प्रदूषण उत्सर्जन का प्रमाण पत्र नहीं रहने कि सूरत में दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों से प्रति वाहन एक हजार रुपए का जुर्माना वसूला. मामले में ट्रैफिक इंचार्ज अंगद कुमार सिंह ने बताया कि वाहनों के प्रदूषण उत्सर्जन के लेवल को बताने वाले प्रमाण पत्र के नहीं होने के कारण वाहनों से जुर्माना वसूला जा रहा है. 

वहीं दूसरी तरफ जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर झा ने बताया कि वाहनों के प्रदूषण का प्रमाण पत्र बनाने के लिए बक्सर में गोलंबर के समीप तथा चौसा रोड में प्रदूषण जांच केंद्र बनाए गए हैं. जहां से वाहनों से निकलने वाले धुएं के माध्यम से होने वाले प्रदूषण का स्तर नापते हुए प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता है. अगर धुआं उत्सर्जन का स्तर पर्यावरण के अनुकूल नहीं है तो ऐसे वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया जाता है. हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि दोपहिया वाहनों के लिए प्रदूषण का प्रमाण पत्र होने की कोई बाध्यता नहीं है.

बहरहाल,  प्रदूषण को लेकर जुर्माना वसूल किए जाने से लोगों में रोष भी है. उत्तर प्रदेश के नरही के रहने वाले संजय कुमार का कहना है कि अगर दो पहिया वाहनों को भी प्रदूषण का प्रमाण पत्र लेना है तो इसके लिए नियमित रूप से जागरूकता अभियान चलाए जाने चाहिए. ताकि हर किसी को यह ज्ञात हो सके प्रदूषण का प्रमाण पत्र उनके लिए कितना जरूरी है.















1 comment:

  1. दुपहिया वाहन के लिए प्रदूषण सर्टिफिकेट केन्द्र, प्रत्येक पेट्रोल पम्प पर खोला जाय, ताकि सभी को सुविधा हो।

    ReplyDelete