Header Ads

Buxar Top News : सड़क दुर्घटना में भाजपा नेता अनुपम ओझा की दर्दनाक मृत्यु, तीन घायल, सांसद समेत विभिन्न नेताओं ने जताया शोक ..



घटना की सूचना मिलते ही उनके परिजन बलिया के लिए निकल गए हैं. बताया जा रहा है कि रविवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.


- दिल्ली में रहकर भाजपा की राजनीति करते थे अनुपम.
- शादी समारोह में शामिल होने सिवान जाने के दौरान हुआ हादसा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर/बलिया: शनिवार की देर शाम तकरीबन 9:30 बजे बलिया के हल्दी में हुए सड़क दुर्घटना में सिमरी थाना क्षेत्र के खरहाटांड गांव के निवासी अनुपम ओझा की दर्दनाक मौत हो गई, वही उनके साथ कार में बैठे राहुल तिवारी, विकास पांडेय, एवं सोनू पांडे भी घायल हो गए. स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से घायलों को बलिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बलिया सदर अस्पताल में मौजूद  मिथिलेश उपाध्याय ने बताया कि ये लोग सिवान में आयोजित किसी शादी में शामिल होने के लिए पीपा पुल के रास्ते निकले. जैसे ही बलिया से कुछ आगे बढ़े हल्दी घाट के पास इनकी स्विफ्ट कार  ट्रैक्टर के ट्राली से टकरा गई. इस टक्कर में  कार में आगे बैठे अनुपम ओझा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वही कार चला रहे सोनू पांडेय तथा अन्य दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए. सभी घायलों को बलिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया जा रहा है. अनुपम दिल्ली में रहकर भाजपा की राजनीति से जुड़े थे तथा सामाजिक गतिविधियों में अपनी मजबूत पकड़ रखते थे.

अनुपम ओझा का शव अभी सदर अस्पताल बलिया में रखा है वहीं घटना की सूचना मिलते ही उनके परिजन बलिया के लिए निकल गए हैं. बताया जा रहा है कि रविवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

घटना की सूचना मिलते ही सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने तत्काल  बलिया एसपी और डीएसपी से बात कर स्थिति की जानकारी ली साथ ही घायल युवकों के इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भी फोन कर चिकित्सकों तथा प्रबंधन को निर्देशित किया. सांसद ने अनुपम ओझा की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा अनुपम भाजपा में युवाओं का चेहरा थे. तथा उसकी मृत्यु भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है. सांसद में दुख की इस घड़ी में अनुपम के परिजनों को साहस प्रदान करने तथा मृतक के आत्मा की शांति की कामना भगवान से की है.

भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे, अविरल शाश्वत चौबे, जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह,  आईटी सेल के जिलाध्यक्ष नितिन मुकेश, पुनीत सिंह, सुशील राय, प्रमोद कुमार समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने शोक संवेदना जाहिर की है. अविरल शाश्वत चौबे ने कहा कि विश्वास ही नहीं हो रहा कि अनुपम अब इस दुनिया में नहीं रहे. उन्होंने बताया कि अभी कुछ दिन पूर्व ही अनुपम से उनकी मुलाकात दिल्ली में उनके घर पर हुई थी, अचानक हुई इस घटना ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया है. सभी नेताओं ने दुख की इस घड़ी में मृतक की आत्मा की शांति के साथ-साथ परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना भगवान से की है.















No comments