Header Ads

Buxar Top News: शादी का झांसा देकर दो साल तक यौन शोषण, अब दूसरे से थी बाल विवाह की तैयारी ! प्रशासनिक तत्परता से फिरा अरमानों पर पानी, भेजे गए जेल ..



बाल विवाह नहीं करने के लिए लगातार लोगों को प्रेरित भी किया जा रहा है. बावजूद इसके लोग इस कुरीति से मुक्त नहीं हो पा रहे हैं. 


- प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में थाना की पुलिस ने की छापेमारी.
- शोषण की शिकार हुई युवती के बयान पर भी दर्ज होगा मामला.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सुबह के मुखिया नीतीश कुमार  के आह्वान पर  बाल विवाह रोके जाने के लिए मानव श्रृंखला बनाई गई थी.  बाल विवाह नहीं करने के लिए लगातार लोगों को प्रेरित भी किया जा रहा है. बावजूद इसके लोग इस कुरीति से मुक्त नहीं हो पा रहे हैं. औद्योगिक थाना क्षेत्र के गोगौरा गांव में बाल विवाह करने की कोशिश को नाकाम कर दिया गया.


इस बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के वार्ड संख्या 1 के रहने वाले सुदर्शन राम अपने पुत्रों(एक नाबालिग और एक बालिग) की शादी दो नाबालिग लड़कियों से कर रहे थे. दोनों सगी बहनें थी. मामले की जानकारी मिलते ही वार्ड सदस्य गिरेंद्र साह मौके पर पहुंचे. तथा सुदर्शन राम से बाल विवाह नहीं करने का अनुरोध किया. जब सुदर्शन राम नहीं माने तो वार्ड सदस्य ने इस बात से आरक्षी अधीक्षक मोहम्मद अब्दुल्लाह तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया. इस बात की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा के नेतृत्व में औद्योगिक थाना अध्यक्ष असलम शेर अंसारी ने सदलबल पहुँच मामले की जानकारी ली. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को ही बारात औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़की कोठिया गांव जा रही थी. जहां दो नाबालिग बच्चियों से सुदर्शन राम के पुत्रों की शादी होने वाली थी. दोनों बच्चियों की उम्र 14 वर्ष एवं 16 वर्ष की थी. वहीं बताया जा रहा है कि सुदर्शन राम के दो पुत्रों में से एक अभी नाबालिक ही है. मामले की जानकारी मिलते ही वे प्रशासनिक अधिकारी लड़की वालों के घर पर गए तथा बाल विवाह नहीं किए जाने की के हिदायत दी. 

दूसरी तरफ इसी मामले से जुड़ा एक और मामला प्रशासन के सामने आया. दरअसल सुदर्शन राम के एक पुत्र तकरीबन दो साल पूर्व एक लड़की को भगाकर कहीं से लाया था तथा उसने लड़की को शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण की किया. लड़की ने जब अपनी आपबीती सुनाई तो इस मामले पर अलग से जांच शुरू की गई थानाध्यक्ष असलम शेर अंसारी ने बताया कि लड़की को महिला थाना ले जाया गया है. जहां उससे पूछताछ की जा रही है, साथी ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है  कि कहीं लड़की के अपहरण का मामला भी तो दर्ज नहीं किया गया? वहीं बाल विवाह के आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है. साथ ही दो साल से शोषण का शिकार हो रही युवती को प्रशासनिक देखरेख में रखा गया है.














No comments