Header Ads

Buxar Top News: भूमि सुधार उप समाहर्ता राजेश कुमार के निलंबन तथा संपत्ति की जांच की मांग को लेकर लिखा मुख्य सचिव को पत्र ..



2017- 18 के संपत्ति एवम दायित्व की घोषणा के दौरान पटना में दो कट्ठा एवं हाजीपुर में दो कट्ठा भूमि का जिक्र किया है. लेकिन उन्होंने ना तो सर्वे खाता का जिक्र किया है और ना ही खेसरा नंबर दर्शाया है. 
डीसीएलआर राजेश कुमार

- लोक चेतना मंच के संयोजक मिथिलेश कुमार सिंह ने जिलाधिकारी से भी किया अनुरोध.
- बेटिकट यात्रा करते पकड़े गए थे डीसीएलआर.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भूमि सुधार उप समाहर्ता राजेश कुमार द्वारा बिना टिकट यात्रा किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद लोक चेतना मंच के संयोजक मिथिलेश कुमार सिंह ने बिहार सरकार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह से पत्र लिखकर भूमि सुधार उपसमाहर्ता को निलंबित करने मांग की है उन्होंने अपने पत्र में बताया है कि वह जनता के साथ मर्यादित ढंग से बात नहीं करते साथ ही साथ वह भ्रष्टाचार में भी लिप्त हैं. साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा है की भूमि सुधार उप समाहर्ता ने ट्रेन में बेटिकट यात्रा करने के दौरान भी अपने पद का गलत इस्तेमाल करने की कोशिश की है. जो कि सरकारी सेवक के आचरण के विरुद्ध है.

दूसरी तरफ जिला अधिकारी को प्रेषित अपने पत्र में मिथिलेश कुमार सिंह ने भूमि सुधार उपसमाहर्ता राजेश कुमार के संपत्ति की जांच कराने की मांग की है उन्होंने कहा है कि उन्होंने 2017- 18 के संपत्ति एवम दायित्व की घोषणा के दौरान पटना में दो कट्ठा एवं हाजीपुर में दो कट्ठा भूमि का जिक्र किया है. लेकिन उन्होंने ना तो सर्वे खाता का जिक्र किया है और ना ही खेसरा नंबर दर्शाया है. ऐसे में उनके द्वारा दिया गया यह विवरण अपूर्ण है. साथ ही साथ उन्होंने अपनी पत्नी की संपत्ति की भी घोषणा इसमें नहीं की है. मिथिलेश सिंह ने जिलाधिकारी से मांग की है कि वह उपसमाहर्ता से स्पष्ट विवरणी की मांग करें और नहीं देने की सूरत में उनके विरुद्ध कार्रवाई करें.

साथ ही मिथिलेश सिंह जिलाधिकारी से बेटिकट यात्रा वीडियो वायरल कांड में पद की गरिमा का दुरुपयोग करने के मामले में संज्ञान लेते हुए कारवाई करने का अनुरोध किया है.















No comments