Buxar Top News: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार स्कार्पियो, एक की मौत, एक घायल ..
चौसा मोहनिया मार्ग के जलालपुर चिमनी के पास इनकी तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को कार से निकाला तथा सदर अस्पताल पहुंचाया.
राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा मोहनिया मार्ग पर हुआ हादसा.
सिवान जिले के रहने वाले व्यक्ति की हुई मौत.
बक्सर टॉप न्यूज़ बक्सर राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा मोहनिया मुख्य मार्ग पर बनारपुर के समीप हुए सड़क हादसे में स्कार्पियो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई वही एक बुरी तरह से घायल हो गया.
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम देवेंद्र महतो पिता मैनेजर महतो तथा पता सिवान जिले के बड़ौटा थाना क्षेत्र अंतर्गत है. वहीं घायल व्यक्ति की पहचान दीपक कुमार (45 वर्ष), पिता ईश्वर देव जो कि उत्तर प्रदेश के महराजगंज का रहने वाला है के रूप में हुई है. यह लोग अपनी स्कार्पियो लेकर बक्सर की तरफ आ रहे थे तभी चौसा मोहनिया मार्ग के जलालपुर चिमनी के पास इनकी तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई. घटना देर रात तकरीबन 12:00 बजे की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को कार से निकाला तथा सदर अस्पताल पहुंचाया जहां देवेंद्र महतो को मृत घोषित कर दिया गया वह है एक अन्य घायल को अन्यत्र रेफर कर दिया गया.
Post a Comment