Buxar Top News: अपहरण की कोशिश किए जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस, लेकिन ..
काशीनाथ सिंह से प्राप्त आवेदन के अनुसार आगे की जांच शुरू कि तो पाया कि काशीनाथ सिंह और जग्गा चौधरी के बीच पुराना जमीनी विवाद का मामला है.
- धनसोई थाना क्षेत्र के बहरुटिया गाँव का मामला.
- दो पक्षों के आपसी भूमि विवाद से जुड़ी है घटना.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कथित रुप से अपहरण का प्रयास कर करने की सूचना मिलने पर हलकान रही दरअसल, रविवार की सुबह धनसोई थाना पुलिस को सूचना मिली कि स्थानीय थाना क्षेत्र के बहरुटिया गांव में काशीनाथ सिंह नामक व्यक्ति के अपहरण की कोशिश की जा रही है. काशीनाथ सिंह ने धनसोई थाना पुलिस को बताया कि जग्गा चौधरी समेत तीन अन्य व्यक्ति उनके अपहरण की कोशिश कर रहे हैं.
थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ऐसा कोई साक्ष्य घटना स्थल से नहीं पाया जिससे कि यह प्रमाणित हो सके कि अपहरण की कोशिश की जा रही थी. बाद में सूचक काशीनाथ सिंह से प्राप्त आवेदन के अनुसार आगे की जांच शुरू कि तो पाया कि काशीनाथ सिंह और जग्गा चौधरी के बीच पुराना जमीनी विवाद का मामला है. जमीनी विवाद में पुरानी दुश्मनी साधने के लिए एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर अपहरण का आरोप लगाया है.
Post a Comment