Header Ads

Buxar Top News: गंदे पानी के बीच खड़े होकर आरती करने को विवश हैं श्रद्धालु ..



इस नारकीय स्थिति में मां गंगा की पूजा अर्चना करने में भारी परेशानी होती है. स्थिति यह हो जाती है कि गंदगी के बीच में खड़े होकर मां गंगा की आरती करनी पड़ती है. 

- विश्व प्रसिद्ध रामरेखा घाट स्थित विवाह मंडप की स्थिति.
- परेशानियों से अवगत कराने के बाद भी प्रशासन नहीं उठा रहा कोई कदम. 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विश्व प्रसिद्ध रामरेखा घाट पर बने विवाह मंडप स्थिति बेहद नारकीय हो गई है. आसपास के घरों से निकलने वाली नालियों का गंदा पानी विवाह मंडप में आकर जमा हो जा रहा है. बताया जा रहा है कि विवाह मंडप के आसपास बने घरों से निकलने वाली नालियां जब जाम हो जाती है तो नालियों का गंदा पानी विवाह मंडप आकर जमा हो जाता है, जिससे दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के अलावा घाट पर गंगा आरती करने वाले पंडो को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. 

मामले में गंगा सेवा समिति के पुजारी लाला बाबा ने बताया कि इस नारकीय स्थिति में मां गंगा की पूजा अर्चना करने में भारी परेशानी होती है. स्थिति यह हो जाती है कि गंदगी के बीच में खड़े होकर मां गंगा की आरती करनी पड़ती है. इस स्थिति से नगर परिषद के कर्मियों तथा अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया बावजूद इसके स्थिति जस की तस बनी हुई है.















No comments