Header Ads

Buxar Top News: शराब की तस्करी की कोशिश विफल, बैग में शराब के साथ दो गिरफ्तार, बाइक जप्त ..



जब बैग की तलाशी ली गई तो बैग के अंदर से 180 एम एल (टेट्रा पैक) की 120 बोतलें मिली. बाइक सवार दोनों लोगों को तत्काल हिरासत में ले लिया गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर


- डुमराँव ट्रेनिंग कॉलेज के पास चल रहे वाहन जांच अभियान के दौरान मिली सफलता
- गिरफ्तार तस्करों को भेजा गया जेल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आरक्षी अधीक्षक मोहम्मद अब्दुल्लाह के निर्देश पर विभिन्न स्थानों लगातार वाहन जांच अभियान चलाकर शराब तस्करों पर नकेल कसने की कोशिश की जा रही है. इसी क्रम में डुमराँव थाना क्षेत्र के डुमराँव ट्रेनिंग कॉलेज के पास शनिवार की रात वाहन जांच के क्रम में पुलिस ने बाइक सवार दो लोगों को शराब की खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया.

मामले में थानाध्यक्ष शिवनारायण राम ने बताया कि शनिवार की देर रात डुमराँव ट्रेनिंग कॉलेज के पास बाइक सवार दो लोगों को रोका गया. उनके पास एक बैग भी था जब बैग की तलाशी ली गई तो बैग के अंदर से 180 एम एल (टेट्रा पैक) की 120 बोतलें मिली. बाइक सवार दोनों लोगों को तत्काल हिरासत में ले लिया गया. पकड़े गए लोगों ने अपना नाम औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर गांव के रहने वाले महेंद्र गुप्ता तथा दलसागर के रहने वाले रमेश कुमार बताया.  दोनों शराब तस्करों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायालय के आदेशानुसार उन्हें केंद्रीय कारा भेज दिया गया .















No comments