Header Ads

Buxar Top News: एसडीएम एवं एएसपी के विदाई सह नए एसडीएम के सम्मान में जुटे बक्सर के आम व खास, कहा- अच्छे अधिकारियों का जाना खलेगा, नए अधिकारी से रहेगी उम्मीद ..



जिस बेहतर प्रशासनिक  व्यवस्था को निभाते हुए उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया है, वह आने वाले अधिकारियों के लिए अनुकरणीय है. 


- वक्ताओं ने कहा विधि व्यवस्था की समस्या को मिनटों में सुलझाने वाले थे दोनों अधिकारी.
- नए एसडीएम ने कहा, जनता के साथ एवं जनता के लिए करेंगे काम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार एवं शैशव यादव के विदाई एवं नए अनुमंडलाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय के आगमन पर सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय रेड क्रॉस भवन में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रेडक्रॉस के अध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने की. 

कार्यक्रम में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि जिस बेहतर प्रशासनिक  व्यवस्था को निभाते हुए उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया है, वह आने वाले अधिकारियों के लिए अनुकरणीय है. उन्होंने कहा कि बक्सर में कभी भी कहीं भी विधि व्यवस्था की परेशानी उत्पन्न होती थी तो दोनों जांबाज़ अधिकारी मौके पर नजर आते थे. साथ ही आम जनमानस के बीच दोनों अधिकारियों की इतनी अच्छी पैठ थी कि दोनों मिनटों में विधि व्यवस्था की समस्या को हल कर देते थे. ऐसे अधिकारियों का जाना निश्चित रूप से बक्सर बक्सर के जनमानस को खलता रहेगा. हालांकि सभी ने यह भी उम्मीद जताई कि नए अनुमंडलाधिकारी के रूप में मौजूद कृष्ण कुमार उपाध्याय तथा आने वाले अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पब्लिक फ्रेंडली प्रशासनिक व्यवस्था को आगे की ओर बढ़ाते हुए बक्सर के विकास में अग्रसर रहेंगे.

दूसरी तरफ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दोनों पदाधिकारियों ने भी बक्सर की जनता का आभार जताते हुए कहा बक्सर में लोगों का सदैव सहयोग मिलता रहा है. जिसके चलते कभी उन्हें काम करने में कोई परेशानी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि 10% अगर प्रशासनिक पदाधिकारियों का योगदान विधि व्यवस्था के बेहतर संचालन में रहता है तो 90% जनता का योगदान विधि व्यवस्था को बनाए रखने में होता है. बक्सर के लोगों का सहयोग सदैव प्रशासनिक अधिकारियों को मिलता रहा है तथा आगे भी आने वाले पदाधिकारियों को जो सहयोग मिलता रहे इसी अपेक्षा के साथ में दोनों बक्सर के लोगों से विदा लेकर जा रहे हैं.
दूसरी तरफ नए अनुमंडलाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने लोगों से यह वादा किया कि बक्सर की जनता की सेवा में वह 24 घंटे समर्पित रहेंगे तथा आम व खास की समस्या हो के निपटान में सदैव अग्रसर रहेंगे. उन्होंने कहा कि वह जनता के साथ हो जनता के लिए काम करने में खुशी महसूस करेंगे.

कार्यक्रम के सफल संचालन का कार्यभार प्रसिद्ध उद्घोषक एवं समाजसेवी साबित रोहतासवी ने उठाया.

कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्सक  डॉ सी एम सिंह, रेडक्रॉस के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, आपदा प्रबंधक डॉ हनुमान प्रसाद अग्रवाल, पूर्व सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष राम नाथ सिंह, वरीय अधिवक्ता सह मजदूर संघ के अध्यक्ष डॉ मनोज यादव, समाजवादी नेता अश्विनी कुमार वर्मा, जिला परिषद सदस्य बंटी शाही, वरिष्ठ नेता राजर्षि राय मजदूर नेता भरत मिश्रा, जामा मस्जिद के सेक्रेटरी मोहम्मद नेयाज, जदयू नेता संजय सिंह, रालोसपा सुनीता नियामतुल्लाह फरीदी, अरविंद चौबे, समाजसेविका लता श्रीवास्तव, गजलगो कुमार नयन, गंगा पुत्र सौरभ कुमार तिवारी, पत्रकार प्रतिमा भारद्वाज विशंभर मिश्रा, शांति पांडेय, फोटो जर्नलिस्ट मनीष कुमार मिश्रा, पत्रकार राजेश रंजन समेत कई लोग मौजूद थे सभी लोगों ने बक्सर से विदा हो रहे दोनों अधिकारियों को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया एवं नए अधिकारी का स्वागत किया. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉब के जिलाध्यक्ष सुरेश संगम ने किया.















No comments