Header Ads

Buxar Top News: मजदूरों के हितों की अनदेखी कर नहीं हो सकता है समतामूलक समाज का निर्माण- डॉ. मनोज.



अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि यंत्रों से काम कराकर दोनो के मिलीभगत से मजदूरों को भुखमरी के कगार पर खड़ा करने का काम किया है जो देश के मजदूरों के हित मे नही है. 

- मजदूर दिवस के अवसर पर मनाया गया मजदूर दिवस समारोह.
- मजदूरों को बीमा, रहने के लिए मकान, बिजली संबंधी कई मांगों की पूर्ति के लिए सरकार से की मांग.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार को बक्सर जिला के चौसा प्रखंड के चौसा रेलवे स्टेशन पर चौसा थर्मल पावर मजदूर यूनियन के बैनर तले यूनियन के महामंत्री डॉ मनोज कुमार यादव के अध्यक्षता में मजदूर दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम का संचालन पंचायत समिति के सदस्य रामेश्वर चौहान ने किया. डॉ मनोज कुमार यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मजदूरों के हक की लड़ाई को लेकर 1 मई 1886 अमेरिका से इसकी शुरुआत की गई. आंदोलन में मजदूरों ने अपने 8 घंटे काम की मांग को लेकर शिकागो से इसकी शुरूआत की. सरकार को मजदूरों के सामने घुटने टेकने पड़े और उनकी मांगो को मानना पड़ा और उसी दिन से पूरे विश्व मे 8 घंटा काम करने का कानून लागू हुआ. साथ ही डॉ यादव ने कहा कि मजदूरों के लिए कई तरह की स्कीमें लागू की गई परन्तु वे सभी असफल है. मनरेगा के तहत रोज़गार गारन्टी योजना में मजदूरों को शत-प्रतिशत काम देने का प्रावधान है लेकिन काम कराने वाले अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि यंत्रों से काम कराकर दोनो के मिलीभगत से मजदूरों को भुखमरी के कगार पर खड़ा करने का काम किया है जो देश के मजदूरों के हित मे नही है. जबकि बगैर मजदूरों के लिए सरकार की सारी योजनायें फ्लॉप हो जाएगी. उन्होंने ने मांग किया कि मजदूरों के हित मे मजदूर के परिवार को 20 लाख का जीवन बीमा, उनको रहने के लिए मकान की व्यवस्था करना, निःशुल्क बिजली देना एवं मजदूर के देहांत होने पर 25 लाख रुपये की राशि तत्काल मुहैया कराई जाए तभी जाकर समतामूलक समाज स्थापित हो सकता है और देश मे एकता का पैगाम दिया जा सकता है. इस कार्यक्रम में कैप्टन यमुना सिंह कुशवाहा, अजीत सिंह यादव, ई.नितेश कुमार उपाध्याय, सुनील कुमार मालाकार, रमेश चौरसिया, शैलेश कुशवाहा, सजन चौहान, रामाशीष कुशवाहा, राजेन्द्र पासवान, शिवमुनि राम, कमलेश यादव, सुभाष यादव, रामप्रवेश राजभर, ठाकुर प्रसाद कानू, हरिशंकर राम, किशोर माली, धनवती देवी, नारायण माली, ममता देवी,शेरसिंह माली कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे.















No comments