Header Ads

Buxar Top News: सरपंच के देवर देवरानी निकले शराब के अवैध कारोबारी, हजारों बोतल शराब के साथ गिरफ्तार ! पूर्व में भी बाइक लूट की घटनाओं में रही है संलिप्तता ..



माना जा रहा है कि बांबे स्पेशल नामक यह शराब की खेप बक्सर में बनाई गई है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि कल ही धनसोई थाना क्षेत्र से इसी ब्रांड के रैपर एवं खाली बोतल बरामद किए गए.

- गुप्त सूचना के आधार पर इटाढी थाना पुलिस ने दिया कारवाई को अंजाम.
- बांबे स्पेशल व्हिस्की की है खेप.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध पुलिस को मिली एक और सफलता में पुलिस ने इटाढ़ी थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में शराब की खेप के साथ वर्तमान महिला सरपंच नीलम सिंह के देवर और देवरानी को गिरफ्तार किया गया है.

मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इटाढ़ी निवासी बेचन सिंह के पुत्र उपेंद्र सिंह शराब का अवैध कारोबार कर रहा है. सूचना मिलते ही  मौके पर पहुंची पुलिस ने  घर की तलाशी लेनी शुरू की तलाशी के क्रम में बाथरूम के ऊपर बने तहखाने में कई कार्टून नजर आए. पुलिस ने इन कार्टूनों को खोला तो अंदर शराब की बोतलें मिलीं. 48 कार्टूनों में 180 मिली बाॅम्बे स्पेशल व्हिस्की की कुल 2304 बोतलें बरामद की गई. मामले में पुलिस में उपेंद्र सिंह और उसकी पत्नी पूनम देवी को गिरफ्तार कर लिया. दूसरी तरफ माना जा रहा है कि बांबे स्पेशल नामक यह शराब की खेप बक्सर में बनाई गई है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि कल ही धनसोई थाना क्षेत्र से इसी ब्रांड के रैपर एवं खाली बोतल बरामद किए गए.

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार व्यक्ति पूर्व में भी मोटरसाइकिल चोर गिरोह का संचालन करने की वजह से जेल जा चुका है. मामले को लेकर इटाढ़ी थाना में इसके विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई थी, साथ ही उस दौरान तलाशी के क्रम में इसके घर से मोटरसाइकिल के पार्ट्स भी बरामद किए गए थे.

















No comments