Header Ads

Buxar Top News: अपराध मुक्त बक्सर बनाने का एसपी ने लिया संकल्प, दो दिन में ही 36 अपराधियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे ..



उन्होंने अपने मातहतों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि जनता के साथ दोस्ताना व्यवहार करते हुए अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए सदैव प्रयासरत रहें. 

- जिले में कई जगहों से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
- मातहतों को एसपी ने दिया है निर्देश पब्लिक फ्रेंडली बन कर करें अपराध का सफाया.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नए एसपी अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरतना चाहते. उन्होंने अपने मातहतों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि जनता के साथ दोस्ताना व्यवहार करते हुए अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए सदैव प्रयासरत रहें. 

एसपी के निर्देश पर चलाए गए समकालीन अभियान के तहत वासुदेवा ओपी थाना अंतर्गत अतिमी बिंद टोली ग्राम से 180 एमएल  के 174 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामदगी की गई. इस संबंध में नावानगर थाने में कांड संख्या 65/18 के माध्यम से बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. वही  कोरानसराय थाना अंतर्गत मठिला गांव से पूर्व मुखिया प्रमोद सिंह के खलिहान से 180 एम एल के 5232 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई. इस संबंध में कोरानसराय थाना कांड संख्या 42/18 के माध्यम से बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. दूसरी तरफ अवैध शराब एवं अपराधकर्मियों तथा वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु समकालीन अभियान के तहत कुल 36 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. अपराध 
कर्मियों के विरुद्ध एसपी को मिल रही ताबड़तोड़ सफलता यह सिद्ध करती है कि पब्लिक फ्रेंडली पुलिसिंग का फलाफल बक्सर पुलिस को मिलना शुरू हो गया है. निश्चित रूप से पुलिस कि अपराध और अपराधियों के विरुद्ध इस रफ्तार से जिले में आपराधिक घटनाओं में अवश्य कमी आएगी.















No comments