Header Ads

Buxar Top News: बक्सर में जीवन रक्षक दवाओं के नाम पर बेची जा रही थी मौत, पुलिस तथा ब्रांड प्रोटेक्शन टीम की संयुक्त कारवाई में छह गिरफ्तार !



बताया जा रहा है कि लंबे समय से नकली दवाइयों का कारोबार बक्सर में चल रहा था जिसको लेकर कई दिनों से पुलिस द्वारा गुप्त तरीके से रेकी की जा रही थी.


- मेडिकेयर के असली और नकली दवाओं की जांच करती है ब्रांड प्रोटेक्शन टीम.
-  दवा व्यवसाइयों में खलबली, सुलह समझौते का किया जा रहा है प्रयास.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मेडिकेयर के असली और नकली दवाओं की जांच करने को अधिकृत पटना से आई ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड की टीम ने बक्सर में तीन दवा दुकानों चंदन फार्मा,  देवी फार्मा तथा केसरी मेडिसिन नामक दुकानों पर छापा मारा. छापेमारी दल का नेतृत्व मोहम्मद मुस्तफा हुसैन कर रहे थे.


दुकानों से भारी मात्रा में जीवन रक्षक नकली मेडिसिन्स को बरामद किया है जिसकी बाजार कीमत लगभग 4 लाख रुपये अनुमानित की जारी है. मामले में पुलिस ने 6 लोगों को भी गिरफ्तार किया है जिन से पूछताछ कर मामले को खंगालने की कोशिश हो रही है. बताया जा रहा है कि लंबे समय से नकली दवाइयों का कारोबार बक्सर में चल रहा था जिसको लेकर कई दिनों से पुलिस द्वारा गुप्त तरीके से रेकी की जा रही थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के कई नामी गिरामी दुकानों में नकली दवाओं को बेचने का कारोबार चल रहा है. इस संबंध में पूर्व में प्राप्त सूचना और पुख्ता सबूत मिलते ही मेडिकल अशिकारियो के साथ पुलिस ने छापेमारी की जिसमें नगर थाना इलाके में चल रहे दुकानों से नकली जीवन रक्षक दवाइयों को बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के आधार पर वैसे ठिकानों का भी पता लगाने में जुटी है जहां से इन नकली दवाइयों को दुकानों तक पहुंचाई जाती है. पुलिस को उम्मीद है कि यह एक बड़ा नेटवर्क हो सकता है जो लंबे समय से इस कारोबार में लिप्त है. फिलहाल पुलिस का दावा है कि पूछताछ के बाद गिरफ्तार लोगों के निशानदेही पर और भी खुलासा हो सकता है. बक्सर एसपी मोहम्मद अब्दुल्लाह ने बताया कि यह गंभीर मसला है जिससे सीधा जीवन पर असर पड़ता है. ऐसे मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

दूसरी तरफ इस कार्रवाई के बाद बक्सर के दवा व्यवसाइयों के बीच हड़कंप मच गया है. ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पंकज ठाकुर  के नेतृत्व में सभी व्यवसायी तकरीबन चार घंटे से नगर थाने में जमे हुए हैं सुलह समझौतों का दौर जारी है. लेकिन पुलिस की ओर से किसी भी गिरफ्तार आरोपी को राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही.


No comments