Header Ads

Buxar Top News: इलाज के दौरान महिला की हुई मौत, परिजनों ने कहा-पैसे नहीं देने पर चिकित्सक ने नहीं किया इलाज़ !



चिकित्सक द्वारा पैसों की मांग करते हुए इलाज में लापरवाही के कारण उनकी माँ को बचाया नहीं जा सका. हाकिम ने बताया कि चिकित्सक ने तो यहाँ तक कह दिया कि जाने क्यों सभी कंगाल भिखमंगे यहीं इलाज करने चले आते हैं.

देखें वीडियो: 


- मृतका के बेटे ने कहा, लोगों से पैसे मांग कर बाहर से कराया अल्ट्रासाउंड, पैसे नहीं दिए जाने के कारण नहीं दिया गया इंजेक्शन.
- युवा शक्ति सेवा संस्थान के युवाओं ने रक्तदान कर की थी मदद, पर नहीं बचाई जा सकी महिला की जान.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर अस्पताल में व्याप्त लापरवाही एवं डॉक्टरों की कर्तव्यहीनता का एक और उदाहरण सामने आया है. कथित तौर पर दवाओं की अनुपलब्धता और चिकित्सक की लापरवाही के कारण एक महिला की मौत मंगलवार को हो गई.

दरअसल सरेंजा निवासी 60 वर्षीय नरेश राम अपनी पत्नी संतेश्वरी देवी का इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे थे. लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान कथित तौर पर लापरवाही बरतने के कारण उनकी मृत्यु हो गई. 

 मामले में मृत महिला के पुत्र ने अस्पताल चिकित्सक पर दवा के नाम पर पैसे मांगने और नहीं देने पर इलाज में जानबूझ कर देरी करने का आरोप लगाया है. मृतक महिला के पुत्र ने बताया कि इलाज के लिए वह लोग जब अस्पताल पहुंचे तो सर्वप्रथम उसकी मां का अल्ट्रासाउंड कराने की बात कही गई. अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था ना होने पर उसने किसी तरह सात सौ रुपए की व्यवस्था कर बाहर से अल्ट्रासाउंड कराया. बाद में महज़ दर्द के एक इंजेक्शन के लिए चिकित्सक ने पैसे की मांग की, तथा जब पैसे नहीं दिए गए तो न सिर्फ महिला का इलाज़ बंद कर दिया गया, बल्कि उसे तड़प-तड़प कर दम तोड़ने के लिए छोड़ दिया गया. और लगभग दो घंटे तक तड़पने के बाद अंततः महिला मृत्यु हो गई.

मामले में मृत महिला के पुत्र हाकिम राम 18 वर्ष ने बताया कि उनके पास मां के इलाज के लिए पैसे नहीं थे इसलिए वह इलाज के लिए सदर अस्पताल में लेकर आए थे खून की कमी होने के कारण उन्होंने युवा शक्ति सेवा संस्थान के रामजी सिंह और आशुतोष दुबे से संपर्क किया जिन्होंने खून उपलब्ध कराया.  लेकिन चिकित्सक द्वारा पैसों की मांग करते हुए इलाज में लापरवाही के कारण उनकी माँ को बचाया नहीं जा सका. हाकिम ने बताया कि चिकित्सक ने तो यहाँ तक कह दिया कि जाने क्यों सभी कंगाल भिखमंगे यहीं इलाज करने चले आते हैं.



No comments