Header Ads

Buxar Top News: फोरलेन एवं गंगा सेतु निर्माण का हुआ कार्यारंभ जिले में तीन रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की हुई घोषणा ..



बक्सर और शाहपुर के बीच ही 130 पुलिया का निर्माण कार्य होगा. इसमें कई जगहों पर ज़रूरत के मुताबिक़ सड़क एलिवेटेड होगी ताकि वाहन एक ओर से दूसरी ओर बिना किसी परेशानी के जा सके और जाम की समस्या ना हो.

- स्वास्थ्य सेवाओं के मिल रही शिकायतों पर दिखे गंभीर, कहा- सुधार नहीं होने पर होगी कार्रवाई.
- सांसद ने कहा भ्रष्टाचार नहीं होगा बर्दाश्त.
- सांसद क्षेत्र विकास निधि की 19 योजनाओं का हुआ शिलान्यास/उद्घाटन:

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर और पटना के बीच बनाने वाली फ़ोर लेन सड़क का निर्माण कार्य सोमवार को विधिवत उद्घाटन के साथ ही प्रारंभ ही गया. कार्यारम्भ का उद्घाटन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी चौबे, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव तथा जदयू नेता ददन यादव ने किया. इस दौरान को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जेसीबी तथा भूमि पूजन  कर  विधिवत कार्यारंभ कराया. रविवार रात आई तेज आंधी से ध्वस्त हुए मंच के पुनर्निर्माण के कारण कार्यक्रम तकरीबन 4 घंटे विलंब से शुरू हुआ. 
बक्सर को पटना से जोड़ने वाला ड्रीम प्रोजेक्ट की शुरुआत के इस कार्यक्रम में परिवहन मंत्री  संतोष कुमार निराला भी कुछ विलंब से ही पहुंचे.


इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि उन्होंने इस विषय को सर्वप्रथम भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी के समक्ष रखा था. परिणाम स्वरूप आज से इसका कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है। बक्सर में यह प्रोजेक्ट कुल 681.670 करोड़ का है. जिसमें कुल 48 किलोमीटर का फ़ोर लेन सड़क का निर्माण होना है। बाई पास की कुल लम्बाई 14.670 किलो मीटर होनी है। इसमें 1.शाहपुर/रानीसागर की लम्बाई 7.970 किलो मीटर, 2. ब्रह्मपुर की लम्बाई 1.90 किलो मीटर , 3. नया भोजपुर की लम्बाई 1.90 किलो मीटर , 4. पुराना भोजपुर के लम्बाई 2.90 किलो मीटर की सड़क बनानी है.

इसपर टोल प्लाज़ा के साथ साथ इस हाइवे पर प्रकाश की व्यवस्था, पेट्रोल पम्प स्टेशन, एम्बुलेंस व क्रेन की सुविधा, ट्रैफ़िक ऐड पोस्ट, दूरसंचार सिस्टम, चिकित्सीय सहायता बूथ और वाहनों के बचाव के लिए बूथ भी बनाये जाएँगे. कुल मिलकर इसे काफ़ी आधुनिक सुरक्षा मानकों के अनुरूप बनाया जा रहा है. इसमें पर्याप्त संख्या में अंडर पास और जल निकास की सुविधा दी जा रही है. केवल बक्सर और शाहपुर के बीच ही 130 पुलिया का निर्माण कार्य होगा. इसमें कई जगहों पर ज़रूरत के मुताबिक़ सड़क एलिवेटेड होगी ताकि वाहन एक ओर से दूसरी ओर बिना किसी परेशानी के जा सके और जाम की समस्या ना हो.


इस प्रोजेक्ट में 90 करोड़ का बजट गंगा पुल निर्माण के लिए रखा गया है. जिसमें गंगा नदी पर बने वीर कुँवर सिंह पुल के समानांतर एक दो लेन के पुल का निर्माण होना है.  पुराने पुल की स्थिति जर्जर हो चुकी है. जिसपर भारी वाहनों की आवाजाही बंद है. नए पुल के निर्माण के बाद पुराने पुल की मरम्मत कर इसे पुनः जनता के लिए खोल दिया जाएगा.
उन्होंने इस कार्य की स्वीकृति के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकर को धन्यवाद दिया. मंत्री जी ने कहा कि इससे बक्सर की जनता के साथ-साथ इसके आस-पास व इसके रास्ते में पड़ने वाले लोगों, गावों और जिलो का भला होगा. साथ ही आपातकाल में समयाभाव में इलाज के लिए पटना जाने वाले मरीज़ों को पर्याप्त समय मिलेगा और वे 2 घंटे में पटना पहुँच सकेंगे और स्वास्थ्य आपातकाल में जाने बचाई जा सकेंगी. उन्होंने यह भी कहा थी उनके प्रयास से शीघ्र ही गंगा पुल को भी फोरलेन बनाने की पहल की जाएगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि फोरलेन निर्माण कार्य तथा अन्य किसी भी विकास योजना में भ्रष्टाचार तथा लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा लापरवाही के बाद सामने आने पर ठेकेदार के साथ-साथ इंजीनियरों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. सदर अस्पताल एवं अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में मिल रही अनियमितताओं की शिकायत के लिए भी उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

जिले में बनाए जाएंगे तीन रेल ओवर ब्रिज:

इसके पूर्व सभा को संबोधित करते हुए पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि अश्विनी चौबे ऐसे नेता है जो जनता विकास के कार्यों के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं. उसी का परिणाम आज राष्ट्रीय राजमार्ग 84 पर फोरलेन किए जाने तथा वीर कुंवर सिंह सेतु के समानांतर एक अन्य पुल बनाए जाने के रूप में सामने आ रहा है. पथ निर्माण मंत्री ने मंच से ही यह भी कहा के बक्सर में सिर्फ एक रेल ओवर ब्रिज बनाए जाने की बात की जा रही थी, लेकिन उनके द्वारा तीन- तीन रेल ओवर ब्रिज बनाए जाने की दिशा में पहल शुरू कर दी गई है बक्सर चौसा तथा डुमराव में बनाए जाने वाले रेल ओवर ब्रिज की योजनाओं का डीपीआर बनाया जा रहा है. शीघ्र ही उनका भी कार्य आरंभ कर दिया जाएगा.

दो करोड़ साढ़े सत्रह लाख की योजनाओं का किया उद्घाटन/शिलान्यास:

बक्सर: बक्सर सांसद सह केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव तथा  जदयू नेता ददन यादव की उपस्थिति में बक्सर गोलंबर के निकट हो रहे भूमि पूजन समारोह स्थल पर  सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत बक्सर संसदीय क्षेत्र के कुल 19 योजनाओं (2,17,48,740 रुपये) का उद्घाटन / शिलान्यास किया । इस दौरान सांसद ने बताया कि क्षेत्र विकास निधि से उनके संसदीय क्षेत्र में विकास योजनाओं के अंतर्गत हो रहे विभिन्न पूर्ण कार्यों का उद्घाटन जिन कार्यों का निर्माण शुरू होना है, उनका शिलान्यास आज इसी मंच से कर दिया गया ।उन्होंने कहा कि जिले में चल रही सभी विकास योजनाओं की मॉनिटरिंग अब वे स्वयं करेंगे तथा कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।

सभा के दौरान बोलते हुए परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि सूबे की सरकार विकास की गति को निरंतर बनाए हुए हैं तथा जनता के विकास के लिए सभी घटक दल एक साथ मिलकर प्रयासरत हैं.
कार्यक्रम के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता परशुराम चतुर्वेदी जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह केदारनाथ तिवारी अमरनाथ जायसवाल निर्भय राय पूर्व जिलाध्यक्ष राजवंश सिंह रामकुमार सिंह भाजपा के आईटी जिला अध्यक्ष  नितिन मुकेश धनंजय त्रिगुण जिला परिषद सदस्य बंटी शाही हिमांशु चतुर्वेदी मदन दुबे आदित्य चौबे विश्वनाथ राम प्रोजेक्ट डायरेक्टरपीएमसी आर के पांडे रविंद्र दुबे मनोज कुमार श्रीवास्तव नंदजी सिंह इंदु देवी भोला सिंह सुरेंद्र सिंह धीरेंद्र तिवारी सुरेश वर्मा धनंजय राय सुनीता देवी रतन केजरीवाल















No comments