Header Ads

Buxar Top News: उफ्फ !प्रशासनिक लापरवाही बनी एक साथ तीन युवकों की दर्दनाक मौत का कारण !



घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवकों के शव को अपने कब्जे में ले लिया. बाद में प्रशासन की पहल पर जेसीबी मशीन से गिरे हुए पेड़ को हटाने का काम शुरु हो गया.

- सड़क पर गिरे विशाल पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई बाइक.
- घटनास्थल पर ही तीन युवकों ने तोड़ा दम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरान सराय थाना क्षेत्र के कोपवा गाँव के पास आंधी पानी में गिरे सड़क किनारे पेड़ से टकराकर तीन बाइक सवार युवकों की घटनास्थल मौत हो गई. बताया जाता है कि मृतक विक्रमा यादव (18 वर्ष),  पंकज यादव (20 वर्ष) और मोनू यादव (20 वर्ष) रोहतास जिले के कोवाथ से बाइक पर सवार होकर डुमराँव की तरफ आ रहे थे तभी सड़क पर गिरे पेड़ से उनकी बाइक टकरा गई और तीनों युवक सड़क पर गिर गए. इस दुर्घटना में तीनों की मौत घटनास्थल हो गयी. घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवकों के शव को अपने कब्जे में ले लिया. बाद में प्रशासन की पहल पर जेसीबी मशीन से गिरे हुए पेड़ को हटाने का काम भी शुरू किया गया. गौरतलब है कि बीती रात आई आंधी पानी में गांव के पास पेड़ से गिर जाने के बाद उसे पूरी तरह नहीं हटाए जाने के कारण बाइक सवार युवक टकरा गए जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर गयी. 

मामले में थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा अन्य कानूनी प्रक्रिया की जा रही है ताकि उनके परिजनों को मुआवजे की राशि दिलाई जा सके.















No comments