Buxar Top News: पति से मिली भटकी बांग्लादेशी महिला ..
पिंडदान के बाद पति-पत्नी वाराणसी स्थित बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए चले गए थे. जिसके बाद वह दोनों अन्य साथियों के साथ शनिवार को विभूति एक्सप्रेस से हावड़ा लौट रहे थे.
पति के साथ बांग्लादेशी महिला |
- वाराणसी से लौटते समय डुमराँव स्टेशन पर छूट गया था साथ.
- गया में पिंडदान करने के बाद बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने गए थे पति-पत्नी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूर्वजों के उद्धार के उद्देश्य से भारत पहुंचे बांग्लादेश के रहने वाली एक महिला का साथ अपने पति से छूट गया. वह वाराणसी से बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद अपने वतन बांग्लादेश लौट रही थी. इसी दौरान डुमराँव रेलवे स्टेशन के समीप उसका साथ अपने पति से छूट गया. महिला रेलवे स्टेशन पर बिलख रही थी तभी समाजसेवी राजीव रंजन सिंह की नज़र उन पर पड़ी और उनके प्रयास से महिला को जीआरपी के हवाले किया गया. जहां से पुलिस के सहयोग से उसे उसके पति से मिला दिया गया.
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार बांग्लादेश के चटगांव रुझान स्थित डाबुआ निवासी रतन कांति शील अपनी पत्नी शिल्पी के साथ पूर्वजों का पिंडदान करने के लिए गया आए हुए थे. पिंडदान के बाद पति-पत्नी वाराणसी स्थित बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए चले गए थे. जिसके बाद वह दोनों अन्य साथियों के साथ शनिवार को विभूति एक्सप्रेस से हावड़ा लौट रहे थे. रतन कान्ति शील ने बताया कि वहां से उन्हें अपने देश बांग्लादेश लौट जाना था. उनकी ट्रेन जब डुमराँव रेलवे स्टेशन पर पहुँची तो दोनों पति-पत्नी पानी के लिए प्लेटफॉर्म पर उतरे थे. इसी बीच ट्रेन खुल गई. पति ने भागकर ट्रेन पकड़ ली, जबकि पत्नी छूट गई.स्टेशन पर छूटी पत्नी बिलखने लगी तभी समाजसेवी राजीव रंजन सिंह की नजर उस पर पड़ी. उन्होंने महिला के रोने का कारण जानना चाहा लेकिन महिला के भाषा आड़े रहे आ रही थी. हालांकि, काफी मशक्कत के बाद सारा मामला समझ में आया. जिसके बाद जीआरपी के साथ मिलकर प्रयास करते हुए उसके पति से मिलवा दिया गया.
दोनों पति-पत्नी ने समाजसेवी को राजकीय पुलिस बल को धन्यवाद देते हुए भारत और भारतीयों की भूरि-भूरि प्रशंसा की.
Post a Comment