Buxar Top News: बच्चे भविष्य के आधार - मुन्नी देवी
खेल-कूद बच्चों को अनुशासन सिखलाते हैं और अनुशासित व्यक्ति ही समाज निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकता है.
- भारतीय मध्य विद्यालय में आयोजित हुई वार्षिक खेलकूद, फैंसी ड्रेस, लेखन, गायन एवं क्विज प्रतियोगिता.
- छात्र छात्राओं के मध्य किया गया पुरस्कार का वितरण.
बक्सर टॉप न्यूज़, पटना: मंगलवार को कंकड़बाग,पटना के भारती मध्य विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. ज्ञातव्य हो विद्यालय में वार्षिक खेल-कूद,नृत्य,फैंसी ड्रेस ,लेखन,गायन एवम क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में इंडियन क्रिकेट टीम'A' के पूर्व कप्तान एवम बिहार रणजी टीम के सलेक्टर नीरज कुमार,शाहपुर की पूर्व विधायक मुन्नी देवी,प्रदेश बी०जे०पी० नेता मुक्तेश्वर ओझा ,संकुल समन्वयक अरविंद कुमार ,प्रतियोगिता समन्वयक रमेश कुमार मिश्र सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं. इस अवसर पर मुन्नी देवी ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास होना चाहिए. यही हमारे भविष्य के आधार हैं. इन्हीं में से कोई बड़ा खिलाड़ी कोई बड़ा राजनेता बनेगा. मुक्तेश्वर ओझा ने कहा कि शिक्षण पेशा नहीं धर्म है और सही शिक्षक ही इस राष्ट्र को बदल सकता है. नीरज कुमार ने कहा कि खेल-कूद बच्चों को अनुशासन सिखलाते हैं और अनुशासित व्यक्ति ही समाज निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकता है. प्रतियोगिता समन्वयक रमेश कुमार मिश्र ने कहा कि उनका उद्देश्य सरकारी स्कूल के बच्चों में साहस उत्पन्न करना है जिससे वे अन्य बच्चों से स्वयं को हीन न समझें.
कार्यक्रम में मंच संचालन सुरेश कुमार मिश्र ने किया.
Post a Comment