Buxar Top News: निपाह वायरस पर स्वास्थ्य मंत्रालय गंभीर, उठाये जा रहे हैं आवश्यक त्वरित कदम - अश्विनी कुमार चौबे.
सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए है. भारत सरकार के अधिकारी स्थिति पर पूरी नजर रखे हुए है और राज्य सरकार से समन्वय कर रहै है.
- आवश्यक कदम उठाने के लिए विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम पहुंची केरल.
- भारत सरकार के अधिकारी स्थिति पर रखे हुए हैं पूरी नजर.
बक्सर टॉप न्यूज़, नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्री अश्विनी चौबे ने कहा कि केरल में फैले निपाह वायरस पर स्वास्थ्य विभाग पूरी नजर रखे हुए है और जो भी जरूरी कदम उठाने की जरूरत है, वह उठा रही है. इस क्रम में भारत सरकार ने निम्न कदम उठाये है.:
डॉ. सुजीत कुमार सिंह, निदेशक, नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कन्ट्रोल के नेतृत्व में एक टीम कोझीकोड (केरल) पहुंच चुकी है जिसमें डॉ. एस.के. जैन, एडिशनल डॉयरेक्टर एण्ड एचओडी (इपीडेमियोलॉजी डिवीजन, NCDC), डॉ. नवीन गुप्ता, ज्वांइट डायरेक्टर एण्ड एचओडी जूनोसिस, NCDC, डॉ. पी रवीन्द्रन, निदेशक (EMR), एक न्यूरोफिजीशियन और श्वास से संबंधित एम्स दिल्ली के एक अधिकारी, पशुपालन विभाग के अधिकारी है. सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए है. भारत सरकार के अधिकारी स्थिति पर पूरी नजर रखे हुए है और राज्य सरकार से समन्वय कर रहै है.
Post a Comment