Buxar Top News: पढ़ाई के प्रति बच्चों की रुचि पैदा करने में अभिभावकों की है विशेष भूमिका - प्राचार्या ।
विद्यालय के प्रति रुचि पैदा करने में अभिभावकों की जिम्मेदारी की बात बताई गई साथ ही साथ छात्र छात्राओं के द्वारा बनाए गए हस्तकला की वस्तुओं को भी अभिभावकों के सामने प्रदर्शित किया गया.
- सरकारी विद्यालय के अभिभावकों की बैठक में जिम्मेदारी से कराया गया अवगत
- छात्र छात्राओं के द्वारा बनाए गयी हस्तकला की वस्तुओं का किया गया प्रदर्शन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अभिभावकों तथा स्कूली बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरुक करने के लिए नगर के पुराना बस स्टैंड स्थित प्राथमिक विद्यालय अमला टोली के तत्वाधान में स्कूल प्रबंधन के द्वारा अभिभावकों की एक बैठक बुलाई गई जिसमें छात्र छात्राओं के विद्यालय के प्रति रुचि पैदा करने में अभिभावकों की जिम्मेदारी की बात बताई गई साथ ही साथ छात्र छात्राओं के द्वारा बनाए गए हस्तकला की वस्तुओं को भी अभिभावकों के सामने प्रदर्शित किया गया इस दौरान प्राचार्य अंजू कुमारी ने उपस्थित अभिभावकों को इस बैठक का मूल उद्देश्य बताते हुए कहा कि सरकारी स्कूल के बच्चे कितने हुनरमंद है इसको दिखाने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया है स्कूल की शिक्षिका उमा कुमारी ने अभिभावकों को यह कहते हुए समझाया कि सरकार की योजनाओं के लिए आप लोग हमेशा स्कूल में आते हैं लेकिन कभी बच्चों की पढ़ाई या बच्चों में परिवर्तन की शिकायत या सलाह के लिए नहीं आते हैं हस्तकला में शुभांगम राज समागम शर्मा शिवम कुमार रोहित कुमार राज कुमार प्रेम कुमार खुशबू कुमारी को सम्मानित किया गया इस मौके पर अभिभावकों के साथ-साथ शिक्षिका कुमारी सावित्री तथा शैल कुमारी मौजूद रही.
Post a Comment