Header Ads

Buxar Top News: आखिर क्यों ? चुपके-चुपके बदले गए मुरार थानाध्यक्ष ..



डीएसपी के के सिंह ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मुरार थानाध्यक्ष ने कर्तव्य में लापरवाही बरती है इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद एसपी के समक्ष थानाध्यक्ष के निलंबन के अलावा कोई रास्ता नहीं दिख रहा था 

- एसपी ने अपनी ही कार्रवाई पर जताई थी अनभिज्ञता.
- डीएसपी डुमराँव की जाँच रिपोर्ट के बाद की गयी कारवाई.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुरार थाना अध्यक्ष राजेश कुमार के निलंबन की सूचना आ रही है. हालांकि यह सूचना मीडिया से साझा करने में पुलिस अधीक्षक को भारी संकोच हो रहा है. दरअसल गुरुवार की शाम थानाध्यक्ष के बदले जाने की बात सामने आ रही थी. बताया जा रहा था कि महिला शिक्षिका से छिनतई के मामले में प्राथमिकी नहीं दर्ज करने तथा तीन घंटे तक महिला शिक्षिका को थाने में बैठाए रखने का मामला सामने आया था. जिस पर  एसपी से शिकायत भी की गई थी. हालांकि एसपी अभी मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे थे, इसी बीच डुमराँव डीएसपी के के सिंह ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मुरार थानाध्यक्ष ने कर्तव्य में लापरवाही बरती है इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद एसपी के समक्ष थानाध्यक्ष के निलंबन के अलावा कोई रास्ता नहीं दिख रहा था सूत्र बताते हैं कि मुरार थानाध्यक्ष एसपी के प्रिय पात्रों में से एक हैं. ऐसे में एसपी द्वारा मीडिया के पूछे जाने पर भी उन्होंने देर शाम तक अपनी ही कार्यवाही पर अनभिज्ञता जाहिर की. बावजूद इसके खबर मीडिया में आ ही गई लेकिन एक गंभीर सवाल अभी भी सामने है कि आखिर किन कारणों से एसपी ने अपनी ही कारवाई पर अनिभिज्ञता जाहिर की ???
















No comments