Header Ads

Buxar Top News: सहायक सुरक्षा आयुक्त के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल ने चलाया विशेष जांच अभियान, चेन पुलिंग करने वालों पर आई शामत



बक्सर रेलवे स्टेशन के आसपास विशेष अभियान चलाकर चेन पुलिंग करने वाले लोगों को हिरासत में लेते हुए उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की गई.
फाइल इमेज

- रेलवे सुरक्षा बल की कार्यवाही से मचा रहा हड़कंप
- पांडेय पट्टी रेलवे क्रॉसिंग से 11 नंबर लख तक चलाया गया अभियान.

बक्सर टॉप  न्यूज़, बक्सर: दानापुर मुगलसराय रेलखंड में बढ़ रहे चेन पुलिंग की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए रेलवे सुरक्षा बल के सहायक सुरक्षा आयुक्त मनोज कुमार के नेतृत्व में बक्सर रेलवे स्टेशन के आसपास विशेष अभियान चलाकर चेन पुलिंग करने वाले लोगों को हिरासत में लेते हुए उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की गई. मामले में रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक प्रभारी सूर्यवंश प्रसाद ने बताया कि अभियान के दौरान पांडेय पट्टी रेलवे क्रासिंग के समीप डाउन बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस में चेन पुलिंग करने के आरोप में एक व्यक्ति तथा बक्सर रेलवे स्टेशन पर खड़ी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई. जिन्हें बाद में जमानत पर रिहा किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि एस ड्राइव के तहत पांडेय पट्टी रेलवे क्रॉसिंग से लेकर 11 नंबर लख तक जहां भी चेन पुलिंग होती रही वहां पुलिस चेन पुलिंग के आरोपियों को पकड़ने के लिए तत्पर रही. अभियान के दौरान सहायक सुरक्षा आयुक्त के नेतृत्व में उनके अतिरिक्त उप निरीक्षक गोपाल सिंह, प्रधान आरक्षी प्रमोद कुमार सिंह, आरक्षी प्रेम कुमार, आरक्षी एस के ओझा, आरक्षी अमित रंजन, आरक्षी गुड्डू कुमार सिंह, तथा आरक्षी सुनील कुमार समेत रेलवे सुरक्षा बल के कई जवान मौजूद रहे. रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चलाए गए इस अभियान के दौरान स्टेशन परिसर एवं ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने एवं चेन पुलिंग करने वालों के बीच हड़कंप मचा रहा.

थानाध्यक्ष ने बताया कि इस तरह का अभियान नियमित रुप से चलाया जाता रहेगा.

















No comments